देशभर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में, सिर्फ 5 राज्यों में ठीक हुए कोरोना के 52 फीसदी मरीज 

नई दिल्ली |
देशभर में कोरोना वायरस को कहर अब भी बना हुआ है। वायरस की रफ्तार भले ही कुछ धीमी हुई हो लेकिन इसका खतरा अब भी बरकरार है। विशेषज्ञों का कहना है कि जबतक कोरोना की वैक्सीन बनकर तैयार नहीं हो जाती है तब तक इससे पूरी तरह छुटकारा नहीं पाया जा सकता है। भारत की बात करें तो भारत के कुछ राज्यों में कोरोना के रिकवरी मामलों की संख्या दूसरे राज्यों के मुकाबले ज्यादा दिखाई देती है। देश के कुल पांच राज्यों में देशभर के 52 प्रतिशत कोरोना रिकवरी मामले हैं।

आपको बता दें कि महाराष्ट्र, कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु और केरल में कोविड-19 रिकवरी के कुल 52 प्रतिशत मामले हैं। भारत के स्वास्थ्य मंत्रालय ने ये जानकारी दी है। आपको बता दें कि देशभर में कोरोना के 99,77,834 मामले सामने आ चुके हैं जिनमें से 95,20,044 लोग ठीक हो चुके हैं और 3,10,332 लोग अब भी वायरस से ग्रसित हैं। वहीं अगर कोरोना से होने वाली मौतों की बात करें तो भारत में कोविड-19 से 1,44,829 लोगों की मौत हो चुकी हैं।
 

देशभर में कोरोना के सबसे ज्यादा मामले महाराष्ट्र में हैं यहां कोरोना के कुल मामलों की संख्या 18,84,773 है। इनमें 17,74,255 लोग ठीक हो चुके हैं। जबकि 60,905 लोग अब भी वायरस का शिकार हैं। यहां 48,499 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी हैं। कर्नाटक में कोरोना के 9.05,901 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 11,981 लोग कोरोना से अपनी जान गवां चुके हैं जबकि 15,205 अब भा वायरस की चपेट में हैं। 

इसके अलावा आंध्रपदेश में कोरोना के 8,77,349 मामले सामने आ चुके हैं। यहां 7,069 लोग कोविड-19 से अपनी जिंदगियां खो चुके हैं और 4,154 लोग अब भी वायरस का शिकार हैं। इसके अलावा तमिलनाडु में कोरोना के कुल 8,03,516 मामले हैं और यहां 11,942 लोगों की जानें कोरोना से जा चुकी हैं. केरला की बात करे तो यहां कोविड-29 के कुल6,88,410 मामले हौं और यहां 2,735 लोग वायरस की चपेट में आकर अपनी जान गवां चुके हैं।

Back to top button