ये चार हिंट नजर आएं, तो समझें PC में आने वाला है वायरस

हम सभी जानते हैं कि इंटरनेट पर कई तरह वॉयरस रहते हैं, जो हमेशा किसी ऐसे कंप्‍यूटर की तलाश करते रहते हैं जिसमें कोई प्रोटेक्‍शन न हों यानी अगर आपके पीसी में एंटीवॉयरस या फिर मालवेयर रिमूव करने वाले सॉफ्टवेयर नहीं हैं, तो ये वॉयरस इंटरनेट द्वारा बड़ी आसानी से आपके पीसी में आकर न सिर्फ सारी जानकारियां चुरा लेंगे बल्‍कि आपके पीसी को करेप्‍ट भी कर सकते हैं। इंटरनेट का इस्‍तेमाल करते समय आपको कई बार ब्राउजर और ऑपरेटिंग सिस्टम से वॉर्निंग के संकेत सामने आते हैं।

ऐसे मामले में आप इन संकेतों पर विचार कर इन्‍हें गंभीरता से देखें। आइए जानते हैं चार इंटरनेट सुरक्षा अलर्ट के बारे में जिन्‍हें आपको कभी अनदेखा नहीं करना चाहिए।

1- आगे की साइट में मैलवेयर है।

2- विंडोज फ़ायरवॉल ने इस ऐप की कुछ फीचर को ब्‍लॉक कर दिए हैं।

3- इस वेबसाइट के सुरक्षा प्रमाणपत्र में कोई समस्या है।

4- वायरस सुरक्षा चालू करें।

इस तरह के वॉर्निंग पॉप-अप आपके ब्राउजर में आते हैं, जब कभी भी आप इंटरनेट का इस्‍तेमाल करते हैं। इस तरह के पॉप-अप पर कुछ एक्‍शन लेने से पहले इनको समझना महत्वपूर्ण है। आइए इन सिक्‍योरिटी अलर्ट के बारे में जानते हैं।

1. आगे की साइट में मैलवेयर है
यहां आपको स्‍पष्ट चेतावनी दी जा रही है कि जिस साइट पर आप जा रहे हैं वह मैलवेयर से संक्रमित है। यह सेव ब्राउज़िंग टूल आपको उचित चेतावनी देकर आपके कंप्यूटर की सुरक्षा प्रदान करता है। आप इसकी जानकारी के लिए एक और वेबसाइट पर जा सकते हैं। एक ही चेतावनी आप विभिन्न तरीकों सें जैसे "वेबसाइट असुरक्षित रिपोर्ट की गई है" और "आगे साइट भ्रामक है" जैसे पॉप-अप आपको नजर आएंगे।

2. विंडोज फ़ायरवॉल ने इस ऐप की कुछ फीचर को ब्‍लॉक कर दिए हैं
जब आप फ़ायरवॉल सुरक्षा प्रणाली को चालू करते हैं, तो यह आपको कई तरह की वॉर्निंग दी जाती है। "विंडोज फ़ायरवॉल ने इसकी कुछ विशेषता को ब्‍लॉक कर दिया है" उनमें से एक है। इस तरह के संदेश आपको तब मिलेंगे जब आपके कंप्यूटर पर कोई सॉफ्टवेयर या ऐप इंटरनेट से कनेक्‍ट करता है। ज्‍यादातर ये दिक्‍कत किसी नई ऐप और सॉफ्टवेयर के साथ आती है। इसलिए इस तरह के वॉर्निंग संकेतों पर ध्‍यान देना जरूरी है, क्योंकि यह सॉफ़्टवेयर आपके डेटा को चुरा सकता है।

3. इस वेबसाइट के सुरक्षा प्रमाणपत्र में कोई समस्या है
यह चेतावनी तब आती है जब किसी वेबसाइट का सुरक्षा प्रमाणपत्र समाप्त हो गया है। यह उन साइटों पर दिखाई देता है जो HTTP के बजाय HTTPS से शुरू होते हैं। आप इस तरह की वेबसाइट को अनदेखा कर सकते हैं। हालांकि, किसी भी साइट पर आपको संवेदनशील डेटा या जानकारी दर्ज करने से पहले यह ध्‍यान रखना होगा कि आप किसी भी तरह के फिशिंग प्रयास का शिकार हो।

4. वायरस सुरक्षा चालू करें
यह एरर संदेश तब आता है जब आपके सिस्टम का एंटीवायरस बंद हो जाता है। कभी-कभी एंटीवायरस गलती से और कभी-कभी जानबूझ कर खराब हो जाता है। इसके लिए अपने सिस्‍टम को वॉयरस से बचाने के लिए एंटीवायरस को चालू करना जुरूरी है। यदि आपके पास एंटीवायरस नहीं है तो आपको कम से कम विंडोज डिफेंडर चालू करना चाहिए। इसलिए आगे से जब भी आपको इस तरक अलर्ट दिखें तो इन्‍हें अनदेख करने से पहले एक बार पढ़ जरूर लें।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button