Samsung जल्द लॉन्च करेगा 200MP कैमरे वाला स्मार्टफ़ोन

 नई दिल्ली 
Samsung की फ्लैगशिप सीरीज Galaxy S21 को कंपनी 14 जनवरी 2020 को भारत में लॉन्च करेगी। Galaxy S21 सीरीज के प्रीमियम स्मार्टफ़ोन Samsung Galaxy S21 Ultra को लेकर खबर है कि इस फोन के कैमरा सेंसर को पिछले साल लगे 108MP से अपग्रेड किया जा सकता है। इसके बाद अब कंपनी इन दिनों 200 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर पर काम कर रही है। ये कैमरा सेंसर जल्द ही आप सैमसंग के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स में देख सकते हैं। 
 
लीकस्टर Ice Universe के ट्वीट के मुताबिक साउथ कोरियया की दिग्गज कंपनी सैमसंग इस साल एक नया इनोवेटिव सेंसर लॉन्च करने की योजना बना रही है। यह नया कैमरा सेंसर कंपनी के ISOCELL ब्रांड के तहत लॉन्च किया जाएगा। इसमें 200 मेगापिक्सेल इमेज सेंसर भी शामिल होगा। इससे पहले आई कुछ रिपोर्ट्स में ये भी कहा गया था कि सैमसंग 600 मेगापिक्सल स्मार्टफोन इमेज सेंसर पर भी काम कर रहा है। हालांकि सैमसंग के 200 मेगापिक्सल वाले कैमरा सेंसर की लीक रिपोर्ट से ये अंदाजा लगाया जा रहा है कि यह सेंसर जल्द लॉन्च किया जा सकता है। 

Back to top button