17 दिनों तक चलेगा पहले चरण का कोरोना टीकाकरण

पटना 
बिहार में अबतक 4.67 लाख स्वास्थ्यकर्मी निबंधित हो चुके हैं। इनकी संख्या में बढ़ोतरी भी होगी। एक दिन में 300 सेंटरों पर 30 हजार स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण होगा। ऐसे में करीब पांच लाख स्वास्थ्यकर्मियों को टीका दिए जाने में 17 दिनों का समय लगेगा।

कोरोना टीकाकरण की प्रक्रिया
कोविन पोर्टल पर निबंधित लाभार्थियों को कोरोना टीका दिया जाएगा। उनके टीकाकरण स्थल पर पहुंचने के बाद पहले थर्मल जांच की जाएगी और हाथ सेनेटाइज कराया जाएगा। इसके बाद प्रतीक्षा कक्ष में अपनी बारी का इंतजार करेंगे। इसके बाद टीका कक्ष में टीका दिया जाएगा। टीका दिए जाने के बाद उन्हें 30 मिनट तक निगरानी कक्ष में बैठना होगा। 

टीकाकरण केंद्र पर पांच सदस्यीय टीम तैनात रहेंगे
टीकाकरण केंद्र पर पांच सदस्यीय टीम तैनात रहेंगी। इनमें सुरक्षा पदाधिकारी (वैक्सीनेशन पदाधिकारी – 1), सत्यापनकर्ता (वैक्सीनेशन पदाधिकारी -2), टीकाकर्मी (वैक्सीनेटर पदाधिकारी -1), सहयोग कर्मी / उत्प्रेरक (वैक्सीनेशन पदाधिकारी – 3) एवं सहयोगकर्मी/ उत्प्रेरक (वैक्सीनेशन पदाधिकारी – 4)  मौजूद रहेंगे। 

निबंधन के अनुसार टीकाकरण होगा 
टीकाकरण कोविन पोर्टल पर निबंधन के अनुसार किया जाएगा। इसमें डॉक्टर, नर्स या अन्य स्वास्थ्यकर्मी सभी शामिल हैं। जिनका पहले निबंधन होगा, उन्हें पहले टीका लगाया जाएगा। 
 

Back to top button