शाओमी का नया सेल्फी स्मार्टफोन होगा ऐमजॉन एक्सक्लूसिव

नई दिल्ली 
चीनी स्मार्टफोन निर्माता शाओमी भारत में अगले हफ्ते अपना नया स्मार्टफोन लॉन्च करने के लिए तैयार है। नई जानकारी से खुलासा हुआ है कि आने वाला शाओमी स्मार्टफोन एक्सक्लूसिव तौर पर ऐमज़ॉन इंडिया पर बिकेगा। नई शाओमी डिवाइस को ऐमज़ॉन पर हैशटैग #FindYourSelfie नाम से ऐमज़ॉन इंडिया पर लिस्ट कर दिया गया है। कंपनी भी पिछले कुछ समय से फोन से जुड़े टीज़र लगातार जारी कर रही है। 
 
ऐमज़ॉन वेबपेज के मुताबिक, जल्द लॉन्च होने वाले शाओमी हैंडसेट में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप, एक एलईडी, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन प्रोसेसर और रियर पर एक फिंगरप्रिंट सेंसर होगा। वेबपेज को देखकर लगता है कि आने वाले हैंडसेट की सबसे अहम खूबी इसका कैमरा होगा। इसके अलावा उम्मीद है कि आने वाला स्मार्टफोन, पिछले साल लॉन्च हुए सेल्फी-केंद्रित रेडमी वाई1 का अपग्रेड वेरियंट होगा।
  
 शाओमी ने चीन में आयोजित एक इवेंट में अपनी कई सारी नई डिवाइसेज़ लॉन्च कीं। कंपनी ने इस इवेंट में दो नए स्मार्टफोन्स, एक टीवी, एआर/वीआर अक्सेसरी, हेल्थ बैंड और नया यूआई समेत सात प्रॉडक्ट्स लॉन्च किए। आज हम आपको बाजार में आए सभी नए शाओमी गैजेट्स के बारे में जानकारी देंगे।

 शाओमी मी 8, 218 में आने वाला कंपनी का फ्लैगशिप स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 2,699 चीनी युआन से शुरू होती है और अभी यह चीन में ही उपलब्ध है। नॉच और इन-स्क्रीन फिंगरप्रिंट सेंसर के साथ आने वाला कंपनी का यह पहला फोन है। फोन में 6.2 इंच फुलएचडी+ एमोलेड स्क्रीन, क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, 6 जीबी रैम, ड्यूल 12 मेगापिक्सल रियर कैमरा, 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3400 एमएएच की बैटरी है।

 स्पेसिफिकेशंस के लिहाज़ से शाओमी मी 8 एक्सप्लोरर एडिशन, रेगुलर मी 8 वर्ज़न जैसा ही है लेकिन इसके डिज़ाइन में एक बड़ा फर्क है। एक्सप्लोरर एडिशन में एक ट्रांसलूसेंट बैक पैनल है जिससे यूजर्स फोन के अंदर की पूरी मशीनरी को देख सकते हैं। इसकी कीमत 3,699 चीनी युआन है।

 शाओमी मी 8 एसई स्मार्टफोन मी 8 फ्लैगशिप का एक छोटा वेरियंट है। इसकी कीमत चीन में 1,799 चीनी युआन से शुरू होती है और यह दुनिया का पहला स्मार्टफोन है जो क्वालकॉम के लेटेस्ट प्रोसेसर के साथ आता है। फोन में 5.88 इंच एमोलेड डिस्प्ले, 12 मेगापिक्सल और 5 मेगापिक्सल ड्यूल रियर कैमरे, 20 मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा और 3120 एमएएच बैटरी दी गई है।

 75 इंच मी टीवी 4 की कीमत 8,999 चीनी युआन है। यह कंपनी के एआई वॉइस असिस्टेंट के साथ आता है और इसमं 4के एचडीआर अल्ट्रा एचडी डिस्प्ले, 2 जीबी रैम व 32 जीबी इनबिल्ट स्टोरेज है।। इसमें 64-बिट एआरएम-ए53 क्वाड-कोर प्रोसेसर दिया गया है।

 मीयूआई 10 कंपनी का लेटेस्ट स्मार्टफोन यूआई है। शाओमी मी 8 और मी 8 एसई में मीयूआई 10 दिया गया है। जल्द ही पुराने शाओमी स्मार्टफोन्स में भी अपडेट के जरिए नया यूआई दिया जाएगा। इसके इंटरफेस में कुछ बदलाव किए गए हैं और नए एआई बेस्ड फीचर्स भी लाए गए हैं।

 नए मी वीआर हेडसेट को फेसबुक के ऑक्युलस डिविज़न की पार्टनरशिप में बनाया गया है। यह 32 जीबी व 64 जीबी के दो वेरियंट्स में आता है। 32 जीबी वेरियंट 1,499 चीनी युआन जबकि 64 जीबी वेरियंट 1,799 चीनी युआन में मिलेगा। इस हेडसेट में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 821 प्रोसेसर है।

 शाओमी मी बैंड 3 की कीमत 169 चीनी युआन से शुरू होती है और यह तीन अलग कलर वेरियंट्स में आता है। इसमें 0.78 इंच ओलेड डिस्प्ले है जिसका रेज़ॉलूशन 128×80 पिक्सल है। इस बैंड में 110 एमएएच बैटरी और ब्लूटूथ 4.2 सपॉर्ट है। एक दूसरा वेरियंट एनएफसी चिप के साथ आता है। इसकी कीमत 199 चीनी युआन है।

बता दें कि शाओमी ने हाल ही में चीन में आयोजित सालाना कॉन्फ्रेंस में अपने सात नए प्रॉडक्ट लॉन्च किए। इन डिवाइसेज़ में तीन नए स्मार्टफोन्स शाओमी मी 8, शाओमी मी 8 एक्सप्लोरर एडिशन और शाओमी मी 8 एसई शामिल हैं। इसके अलावा नया स्मार्टफोन यूआई मीयूआई 10, मी बैंड 3, 75 इंच मी टीवी 4 और मी वीआर हेडसेट शामिल हैं। 

फ्लैगशिप शाओमी मी 8 में 6.21 इंच फुल स्क्रीन एमोलेड डिस्प्ले है जिसका रेजॉलूशन (2248×1080 पिक्सल) है। फोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 845 प्रोसेसर, मीयूआई 10 दिया गया है। फ्लैगशिप शाओमी मी 8 रैम व इनबिल्ट स्टोरेज के आधार पर तीन वेरियंट में आता है। 6 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,699 चीनी युआन (करीब 28,500 रुपये), 6 जीबी रैम/128 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 2,999 चीनी युआन (करीब 31,600 रुपये) और 6 जीबी रैम व 256 जीबी स्टोरेज वेरियंट की कीमत 3,299 चीनी युआन (करीब 34,800 रुपये) है। अभी भारत में स्मार्टफोन को लॉन्च किए जाने के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button