‘मुस्लिमों से’ बैन हटाया, सत्ता संभालते ही बाइडेन ने पलटे ट्रंप के फैसले

वॉशिंगटन
अमेरिका के 46वें राष्‍ट्रपति जो बाइडेन ने पदभार ग्रहण करते ही डोनाल्‍ड ट्रंप के फैसलों को पलटने वाले आदेश जारी कर दिए। बाइडेन ने बुधवार को एक साथ कई कार्यकारी आदेशों पर हस्‍ताक्षर किए। इसमें जहां प्रवासियों को राहत दी गई है, वहीं कई मुस्लिम देशों से यात्रा पर लगाया गया बैन भी हटा लिया गया है। कोरोना के खतरे को देखते हुए जो बाइडेन ने देशभर में मास्‍क को अनिवार्य कर दिया है। साथ ही मैक्सिको की सीमा पर बन रही बाड़ के पैसे को भी रोक दिया गया है।

जो बाइडेन ने पेरिस जलवायु समझौते में फिर से शामिल होने को हरी झंडी दे दी और विश्‍व स्‍वास्‍थ्‍य संगठन से अमेरिका के हटने की प्रक्रिया को भी रोक दिया है। बाइडेन ने कुल 15 कार्यकारी आदेशों पर हस्‍ताक्षर किया है। इससे पहले बाइडेन की टीम ने कहा था कि इन आदेशों पर हस्‍ताक्षर ट्रंप द्वारा किए गए नुकसान की भरपाई है। इन आदेशों पर हस्‍ताक्षर के बाद बाइडन ने कहा कि बर्बाद करने के लिए समय नहीं करना है।

जो बाइडेन ने सत्ता संभालते ही लिए ये फैसले…

•    कोरोना महामारी को कंट्रोल करने के लिए फैसला, मास्क जरूरी.
•    आम लोगों को बड़े स्तर पर आर्थिक मदद देने का ऐलान.
•    क्लाइमेट चेंज के मसले पर अमेरिका की वापसी.
•    नस्लभेद को खत्म करने की ओर कदम.
•    विश्व स्वास्थ्य संगठन से हटने के फैसले को रोका.
•    बॉर्डर पर दीवार बनाने के फैसले को रोका, फंडिंग भी रोक दी.
•    ट्रंप प्रशासन द्वारा जिन मुस्लिम देशों में बैन लगाया था, उसे वापस लिया.
•    स्टूडेंट लोन की किस्त वापसी को सितंबर तक टाला गया.

क्यों खास हैं जो बाइडेन के ये फैसले?

डोनाल्ड ट्रंप प्रशासन ने लंबे वक्त तक क्लाइमेट चेंज के मसले से मुंह फेरा. अमेरिका ने पेरिस एग्रीमेंट से अपना नाम भी वापस ले लिया था, लेकिन जो बाइडेन ने ठीक इसका उल्टा किया. उन्होंने कहा था कि अमेरिका पेरिस एग्रीमेंट में वापस लौटेगा, सत्ता संभालते ही उन्होंने क्लाइमेट चेंज की ओर बड़ा कदम बढ़ा दिया है.

 

Back to top button