एडमिट कार्ड के फोटो में त्रुटि पर आधार कार्ड से मिलेगा परीक्षा केंद्र में प्रवेश

 पटना 
मैट्रिक परीक्षा के प्रवेश पत्र में अगर फोटो किसी दूसरे छात्र का लग गया हो या फोटो स्पष्ट नहीं हो तो इसके लिए परीक्षार्थी परेशान न हों। वे अपने आधार कार्ड से केंद्र में प्रवेश पा सकेंगे। इस बार बिहार बोर्ड ऐसे परीक्षार्थियों को भी परीक्षा केंद्र में प्रवेश की अनुमति देगा, जिनके प्रवेश पत्र में फोटो की त्रुटि होगी। इसके अलावा अगर उत्तर पुस्तिका, ओएमआर उत्तर पत्रक, उपस्थिति पत्रक में भी फोटो की त्रुटि होगी तो भी छात्र परीक्षा दे सकेंगे। 

बोर्ड की मानें तो फोटो की त्रुटि वाले परीक्षार्थी केंद्र में प्रवेश के लिए छह तरह के प्रमाण पत्र का उपयोग कर सकते हैं। आधार के अलावा वोटर आईडी कार्ड, ड्राइविंग लाइसेंस, पैन कार्ड, पासपोर्ट या फोटोयुक्त बैंक पासबुक में से किसी एक को दिखाने पर उन्हें परीक्षा केंद्र में प्रवेश मिलेगा। इसके अलावा अगर किसी छात्र का प्रवेश पत्र गुम हो गया या भूलवश घर में ही छूट गया तो ऐसी स्थिति में उपस्थिति पत्रक एवं स्कैंड फोटो से उसकी पहचान कर और रौलशीट से सत्यापित कर उसे परीक्षा में बैठने की अनुमति मिलेगी। ज्ञात हो कि हर साल कई परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र में फोटो की गड़बड़ी होती है। इससे छात्र को परीक्षा देने में कठिनाई का सामना करना पड़ता है। इसलिए बोर्ड द्वारा छात्रहित में उक्त उठाया गया है। 

Back to top button