तांडव के डायरेक्टर यूपी पुलिस ने चस्पा किया नोटिस, 27 जनवरी तक पेश होने के लिए कहा 

मुंबई
तांडव' वेब सीरीज हाल ही में अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई है। रिलीज के साथ ही इस सीरीज पर हंगामा मचा हुआ है। तो वहीं, उत्तर प्रदेश पुलिस की एक टीम आज (21 जनवरी) तांडव के डायरेक्टर अली अब्बास जफर  के घर पहुंची। लेकिन घर पर ताला लगा हुआ था और वहां कोई नहीं मिला था। इसलिए यूपी पुलिस टीम ने अली अब्बास के घर पर नोटिस चस्पा कर दिया। 'Tandav' पर भड़के रामायण के राम, कहा- अधर्म को रोकने के लिए साथ आएं चारों पीठों के शंकराचार्य हजरतगंज थाने में दर्ज हुई थी FIR दरअसल, उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ और गौतम बौद्ध नगर जिले में पिछले दिनों ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो की ओरिजनल कंटेंट हेड इंडिया अपर्णा पुरोहित, तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर, प्रोड्यूसर हिमांशु कृष्णा मेहरा और राइटर गौरव सोलंकी के खिलाफ नामजद और एक अन्य अज्ञात समेत 5 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई थी। 

यह एफआईआर लखनऊ के हजरतगंज थाने में धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के मामले दर्ज हुई थी। 27 जनवरी को पेश होने के लिए कहा वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर से पूछताछ करने के लिए लखनऊ के हजरतगंज थाने से पुलिस टीम 18 जनवरी को मुंबई रवाना हो गई थी। ये पुलिस टीम निरीक्षक अनिल कुमार सिंह के नेतृत्व में मुंबई पहुंची है। निरीक्षक अनिल कुमार सिंह ने मीडिया से बात करते हुए बताया कि 'हमने उन्हें 27 जनवरी को लखनऊ में आईओ (जांच अधिकारी) के सामने पेश होने के लिए कहा है। उनके घर पर ताला लगा था और कोई नहीं था, इसलिए हमने वहां नोटिस चिपका दिया।' अली अब्बास जफर को कोर्ट से मिली राहत हालांकि, इस मामले में तांडव वेब सीरीज के डायरेक्टर अली अब्बास जफर को बॉम्बे हाई कोर्ट से राहत मिल गई है। कोर्ट ने अली अब्बास जफर को तीन हफ्ते की अग्रिम जमानत दी है। तो वहीं, 'तांडव' वेब सीरीज से आपत्तिजनक सीन भी हटा लिए गए है।
  

Back to top button