26 जनवरी पर ट्रैक्टर मार्च में अलग-अलग राज्यों की झांकी भी निकालेंगे किसान संगठन

नई दिल्ली।
किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का भी ऐलान किया है। किसान संगठनों ने गणतंत्र दिवस के मौके पर देश की राजधानी दिल्ली में ट्रैक्टर मार्च निकालने का भी ऐलान किया है। केंद्र सरकार के तीन कृषि कानूनों के खिलाफ हरियाणा, पंजाब और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसान पिछले करीब 2 महीनों से दिल्ली की सीमाओं पर विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं। सिंघु बॉर्डर पर किसानों और दिल्ली पुलिस के बीच बैठक हुई और किसान संगठनों ने कहा कि वो ट्रैक्टर परेड जरूर निकालेंगे।  

 हरियाणा में भारतीय किसान यूनिन के नेता चौधरी जोगिंदर घासी राम नैन ने बताया कि अगर सब कुछ ठीक रहा तो गणतंत्र दिवस पर हम अपनी ट्रैक्टर परेड के दौरान अलग-अलग राज्यों की झांकी निकालेंगे।' गौरतलब है कि सुप्रीम कोर्ट ने बुधवार को केंद्र सरकार की याचिका पर सुनवाई करते हुए किसान संगठनों की ट्रैक्टर परेड पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था। इसके बाद सिंघु बॉर्डर पर स्थित एक रिजॉर्ट में किसान संगठनों के नेताओं और दिल्ली पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के बीच बैठक हुई, जिसमें किसानों ने ऐलान किया कि वो ट्रैक्टर परेड जरूर निकालेंगे।
  

Back to top button