विधानसभा का बजट सत्र इस बार 22 फरवरी से

भोपाल। विधानसभा का बजट सत्र इस बार 22 फरवरी से 26 मार्च के बीच होगा। कोरोना महामारी के बीच अगले साल के बजट के लिए इस बार पहली बार इतनी लंबी अवधि का बजट सत्र होगा। प्रस्ताव को आज राज्यपाल आनंदी बेन पटेल की अनुमति मिल सकती है। राज्यपाल की अनुमति के बाद बजट सत्र की अधिसूचना जारी की जाएगी। इस सत्र में कुल 24 बैठकें होंगी। सत्र में लगभग दो लाख करोड़ के बजट को मंजूरी दिए जाने के अलावा विधानसभा के नए अध्यक्ष और उपाध्यक्ष का चुनाव भी कराया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक संसदीय कार्य विभाग के प्रस्ताव पर विधानसभा सचिवालय ने राज्यपाल के पास बजट सत्र की अनुमति के लिए प्रस्ताव भेज दिया है। आज ही इसे मंजूरी मिलने की संभावना है। पिछले साल एक लाख 84 हजार करोड़ का मुख्य बजट और चौदह हजार करोड़ का अनुपूरक बजट मंजूर किया गया था।  इस बार मध्यप्रदेश के लिए अतिरिक्त कर्ज लेने की सीमा केन्द्र सरकार ने दो प्रतिशत घटा दी है। जिसके चलते अठारह हजार करोड़ रुपए की कमी आ जाएगी। इसलिए इस बार का बजट भी पिछले बार के बजट के आसपास ही रह सकता है।

Back to top button