मोदी के बाद योगी को PM देखना चाहती है देश की जनता- सर्वे

नई दिल्ली

हाल ही में हुए एक सर्वे से ये बात पता चली है कि अगर अभी चुनाव हो जाएं तो भाजपा फिर से बहुमत के साथ सत्ता में आ जाएगी। ये भी पता चल चुका है कि सबसे लोकप्रिय पीएम नरेंद्र मोदी ही हैं, लेकिन क्या आपको ये पता है कि लोग नरेंद्र मोदी के बाद किसे पीएम देखना चाहते हैं। सर्वे के मुताबिक लोग अगले पीएम के तौर पर योगी आदित्यनाथ को देखना चाहते हैं। इस सर्वे को 3 जनवरी से 13 जनवरी 2021 के बीच कल 12,232 लोगों के बीच किया गया। इसमें 67 फीसदी ग्रामीण आबादी और 33 फीसदी शहरी आबादी शामिल है।

लोग चाहते हैं योगी आदित्यनाथ बनें अगले पीएम

वैसे तो अभी भी अधिकतर लोग यही चाहते हैं कि पीएम मोदी ही देश के अगले पीएम बनें, लेकिन उनके बाद दूसरे नंबर पर हैं योगी आदित्यनाथ। 38 फीसदी लोग चाहते हैं कि अगले पीएम भी मोदी ही हों। वहीं मोदी के बाद दूसरे नेता के तौर पर 10 फीसदी लोग योगी आदित्यनाथ को पीएम देखना चाहते हैं, जबकि 8 फीसदी लोग केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह को अगला प्रधानमंत्री देखना चाहते हैं। इससे साफ है कि योगी आदित्यनाथ की लोकप्रियता बढ़ गई है।

राहुल और सोनिया गांधी पीछे

इंडिया टुडे और कार्वी इनसाइट्स के इस सर्वे में सबसे ज्यादा चौंकाने वाली बात ये रही कि प्रधानमंत्री पद की रेस में कांग्रेस नेता राहुल गांधी काफी पीछे हैं. सर्वे में 7 फीसदी लोगों ने राहुल गांधी को पीएम पद के लिए पसंद किया, जबकि दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल पीएम पद के लिए 5 फीसदी लोगोंं की पसंद रहे. ऐसे ही पश्चिम बंगाल के मुख्यमंत्री ममता बनर्जी और कांग्रेस की अध्यक्ष सोनिया गांधी को 4-4 फीसदी लोगों ने ही अगले प्रधानमंत्री के तौर पर अपना समर्थन दिया है.

Back to top button