चौरीचौरा शताब्दी समारोह में शामिल होंगे राज्यपाल और सीएम

 गोरखपुर | 
स्वाधीनता आन्दोलन के इतिहास में सन् 1922 में हुई चौरीचौरा की घटना महत्वपूर्ण कड़ी बनी। इस घटना के सौ वर्ष पूरे होने पर चौरीचौरा शताब्दी समारोह चार फरवरी से शुरू होगा जो एक साल तक चलेगा। 4 फरवरी के मुख्य आयोजन में राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शहीद स्मारक पर जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समारोह से ऑनलाइन जुड़ेंगे।
आयोजन की तैयारियों को लेकर शुक्रवार को डीएम के. विजयेंद्र पांडियन, सीडीओ इंद्रजीत सिंह, एडीएम राजेश कुमार सिंह, एसडीएम पवन कुमार, तहसीलदार लालजी विश्वकर्मा और सीओ दिनेश कुमार सिंह ने शहीद स्मारक, जनसभा स्थल और हेलीपैड का निरीक्षण किया। डीएम ने लोक निर्माण विभाग को जल्द से जल्द कार्यक्रम स्थल तक सड़क बनाने, शहीद स्मारक की सड़क और रेलवे के बीच स्थित लगे बिजली के पोल हटाने, रेलवे स्टेशन के सामने स्थित भूमि का समतलीकरण कर जल निकासी का इंतजाम कराने के निर्देश दिए। मुंडेरा बाजार जाने वाले मार्ग पर स्थित नालियों से अतिक्रमण हटाने और नाले की सफाई के भी निर्देश दिए। इस दौरान नगर पंचायत चेयरमैन प्रतिनिधि ज्योतिप्रकाश गुप्ता, पूर्व प्रमुख ईश्वरचंद जायसवाल, दीपक कुमार जायसवाल, राजकुमार व्यास, प्रकाशचंद्र नन्हे, अवधनारायण जायसवाल, राजकुमार जायसवाल, राजकुमार गुप्ता, जिला कोआर्डिनेटर बच्चा सिंह आदि मौजूद रहे।

Back to top button