Moto G6 और Moto G6 Play आज भारत में होंगे लॉन्च

नई दिल्ली 
लेनोवो के मालिकाना हक वाली मोटोरोला आज भारत में अपनी जी-सीरीज़ के नए स्मार्टफोन्स लॉन्च करेगी। मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले को सबसे पहले अप्रैल में मोटो जी6 प्लस के साथ ब्राज़ील में लॉन्च किया गया था। दोनों हैंडसेट कंपनी की बजट लेवल सीरीज़ के हैं। इसके साथ ही मोटोरोला ने अपनी ई-सीरीज़ के हैंडसेट भी लॉन्च किए थे। हालांकि, अभी कंपनी भारत में 6 में से सिर्फ 2 डिवाइस ही लॉन्च कर रही है। बता दें कि दोनों हैंडसेट्स पिछले साल आए मोटो जी5 सीरीज़ के अपग्रेड वेरियंट हैं।  
 

मोटोरोला नई दिल्ली में सोमवार को नए स्मार्टफोन्स के लॉन्च के लिए एक इवेंट आयोजित कर रही है। इवेंट की शुरुआत 11.45 बजे होगी। लॉन्च इवेंट को कंपनी के फेसबुक और ट्विटर अकाउंट्स पर लाइव स्ट्रीम किया जाएगा। इच्छुक यूजर्स इवेंट को यूट्यूब पर भी लाइव देख सकते हैं। 

गौर करने वाली बात है कि मोटोरोला ने पहले ही पुष्टि कर दी है कि जी-सीरीज़ के दोनों नए स्मार्टफोन अलग-अलग ई-कॉमर्स वेबसाइट पर मिलेगेंगे। मोटो जी6 प्ले जहां फ्लिपकार्ट पर तो, मोटो जी6 ऐमज़ॉन इंडिया पर मिलेगा। दोनों स्मार्टफोन्स को देशभर के मोटो हब स्टोर्स पर भी उपलब्ध कराया जाएगा। 

मोटो जी6, मोटो जी6 प्ले की भारत में कीमत 
भारत में मोटो जी6 और मोटो जी6 प्ले की कीमत और लॉन्च ऑफर्स का खुलासा इवेंट में किया जाएगा। मोटो जी6 को 249 डॉलरर (करीब 16,500 रुपये) जबकि मोटो जी6 प्ले को 199 डॉलर (करीब 13,000 रुपये) में लॉन्च किया जा सकता है। उम्मीद है कि दोनों स्मार्टफोन्स को बाज़ार में पहले से मौज़ूद शाओमी रेडमी नोट 5 और रेडमी नोट 5 प्रो से चुनौती मिलेगी। इसके अलावा ओप्पो रियलमी1 और आसुस ज़ेनफोन मैक्स प्रो एम1 से भी नए मोटो जी स्मार्टफोन्स को टक्कर मिलेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button