ऑस्ट्रेलिया में टीम इंडिया की जीत के बाद मिल रहे क्रेडिट पर राहुल द्रविड़ ने दिया ऐसा जवाब, जो आपका दिल जीत लेगा

 नई दिल्ली  
चार टेस्ट मैचों की बॉर्डर-गावस्कर सीरीज का आखिरी और निर्णायक मैच ब्रिसबेन में खेला गया था, जिसमें टीम इंडिया ने तीन विकेट से जीत दर्ज कर सीरीज पर कब्जा जमाया। भारत ने हाल में ऑस्ट्रेलिया को उसी के घर में चार मैचों की टेस्ट सीरीज में 2-1 से मात दी। इस सीरीज में टीम इंडिया के युवा क्रिकेटरों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया, जिसमें शुभमन गिल, ऋषभ पंत, मोहम्मद सिराज, शार्दुल ठाकुर, वॉशिंगटन सुंदर और टी. नटराजन जैसे नाम शामिल हैं। ब्रिसबेन टेस्ट खत्म होने के बाद से ही ट्विटर पर राहुल द्रविड़ का नाम ट्रेंड होने लगा था। 

द्रविड़ इंडिया-ए और इंडिया अंडर-19 टीम के कोच रह चुके हैं और उन्होंने अपने कार्यकाल में युवा क्रिकेटरों को निखारा। अब ये क्रिकेटर्स इंटरनैशनल लेवल पर टीम इंडिया के लिए अहम योगदान दे रहे हैं। 2018 में राहुल द्रविड़ अंडर-19 टीम के कोच थे और भारत ने खिताब अपने नाम किया था। सिराज, हनुमा विहारी, नवदीप सैनी, वॉशिंगटन सुंदर, पृथ्वी शॉ, शुभमन ऐसे क्रिकेटर रहे हैं, जो भारतीय सीनियर टीम में शामिल होने से पहले द्रविड़ की गाइडेंस में खेल चुके हैं। द्रविड़ ने ऑस्ट्रेलिया में मिली यादगार जीत के लिए मिल रहे क्रेडिट पर अपनी बात रखी है, जो सुनकर आपको समझ आ जाएगा कि क्यों वह एक महान खिलाड़ी और कोच हैं।

Back to top button