रोनाल्डो ने बुल फाइटर को बनाया बॉडीगार्ड, आतंकवादी संगठनों से मिल रहीं धमकियां

नई दिल्ली 
आईएसआईएस सहित कई आतंकवादी संगठनों की धमकियों के बाद पुर्तगाल के स्टार फुटबॉलर क्रिस्टियानो रोनाल्डो ने रूस में होने वाले फीफा वर्ल्ड कप के लिए एक खास आदमी को अपने बॉडीगार्ड के रूप में चुना है। वह बॉडीगार्ड नंगे हाथों से आधे टन वजनी बुल से भिड़ जाता है। इस बुल फाइटर का नाम है नुनो मारेकोस। बुल फाइटिंग के साथ-साथ वह मिक्सड मार्शल आर्ट्स (एमएमए) फाइटर भी हैं। 
 

मारेकोस हाल ही में कीव में खेले गए चैंपियंस लीग फाइनल के दौरान भी रोनाल्डो के बॉडीगार्ड के तौर पर वहां मौजूद थे। रोनाल्डो के एक करीबी ने बताया कि रोनाल्डो को बुलफाइट देखना पसंद है और मारेकोस का साहस और ताकत देखने के बाद उन्हें बॉडीगार्ड के तौर पर अपने साथ जोड़ने का फैसला किया। 

खबरों के मुताबिक, पहाड़ जैसे शरीर वाले नुनो 6 फिट 2 इंच के हैं। बुल फाइट के दौरान अपने 8 सदस्यों के ग्रुप में वह सबसे आगे रहते हैं। उनका काम बुल को भड़काकर अपनी ओर आकर्षित करना होता है, जिसके बाद वह अपने साथियों के साथ मिलकर उसपर काबू पा लेते हैं। हाल में कई बार नुनो को रोनाल्डो के साथ देखा गया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button