फोन करके मांग रहे आधार और ओटीपी, कोरोना वैक्सीन के नाम पर भी फ्रॉड

 नई दिल्ली 
कोरोना वायरस के खिलाफ जहां देश में वैक्सीनेशन का काम जोर-शोर से शुरू हो गया है, वहीं जालसाजों ने वैक्सीनेशन के नाम पर धोखाधड़ी का नया खेल शुरू कर दिया है। केंद्र सरकार ने देशभर के लोगों को कोविड वैक्सीन ओटीपी स्कैम से सर्तक रहने की सलाह दी है। जालसाज लोगों को फोन करके कोरोना वैक्सीन के नाम पर आधार कार्ड नंबर और ओटीपी मांग रहे हैं। सरकार का कहना है कि इस तरह की किसी भी कॉल पर भरोसा न करें। 

क्या है नया स्कैम
 आधिकारिक ट्विटर हैंडल ने नागरिकों को इस संबंध में चेतावनी जारी की है। इसमें बताया गया है कि कुछ जालसाज लोगों को (खासकर बुजुर्गों को) फोन करके खुद को ड्रग अथॉरिटी ऑफ इंडिया से बताते हैं। वे कोविड वैक्सीन वितरण के नाम पर वेरिफिकेशन के लिए आधार कार्ड और एक ओटीपी मांगते हैं। आपकी इस जानकारी का इस्तेमाल ठगी के लिए किया जा सकता है। इसलिए किसी को भी फोन पर इस प्रकार की जानकारी न दें। 

Back to top button