मुख्यमंत्री 25 और 26 को बस्तर में आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों में होंगे शामिल

जगदलपुर
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 25 और 26 जनवरी दो दिवसीय बस्तर प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री बघेल निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार 25 जनवरी को दोपहर 12.30 बजे विकासखंड बास्तानार के ग्राम किलेपाल हवाई मार्ग से आएंगे। इसके उपरांत बस्तानार के दो आवासीय छात्रावासों का लोकार्पण और छात्रों से चर्चा करेंगे। इसके उपरांत किलेपाल में आयोजित आमसभा में विकास कार्यों का लोकार्पण व शिलान्यास करेंगे और आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 3 बजे जगदलपुर एयरपोर्ट में उनका आगमन होगा। इसके बाद वे लाला जगदलपुरी ई ग्रंथालय का लोकार्पण करेंगे। यहां वे बस्तर के साहित्यकारों से चर्चा के बाद हाता ग्राउंड के जीर्णोद्धार कार्य के लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। शाम 7 बजे एक निजी न्यूज चैनल के कार्यक्रम में शामिल होंगे, रात्रि 7.45 से वे स्थानीय विश्राम भवन में विभिन्न समाज और संगठन प्रमुखों, जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों से चर्चा करेंगे।

मुख्यमंत्री 26 जनवरी को सुबह 8.55 को सर्किट हाउस से लालबाग परेड मैदान के लिए रवाना होंगे। लालबाग मैदान में गणतंत्र दिवस कार्यक्रम में शामिल होंगे। सुबह 10 बजे लालबाग मैदान से सिरहासार भवन के पास अमर शहीद जवान परिसर में शहीदों को पुष्पांजलि अर्पित करेंगे और मां दंतेश्वरी का दर्शन करेंगे। इसके बाद दलपत सागर में आयोजित नौकायन प्रतियोगिता और दलपत सागर के विभिन्न विकास कार्यों का अवलोकन और लोकार्पण कार्यक्रम में शामिल होंगे। दलपत सागर के कार्यक्रम के उपरांत एयरपोर्ट के लिए रवाना होंगे जहां से वे विकासखंड बकावंड के ग्राम मंगनार के गौठान के लिए हेलीकाप्टर से रवाना होंगे।गोठान में बाड़ी योजना का अवलोकन एवं महिला स्व सहायता समूह के सदस्यों के साथ चर्चा करेंगे। दोपहर 1.30 बजे मंगनार से जिला कोंडागांव के लिए रवाना होंगे।

Back to top button