ऐपल का WWDC इवेंट आज, लॉन्च होंगे ये नए प्रोडक्ट्स

नई दिल्ली 
ऐपल की सालाना कॉन्फ्रेंस वर्ल्ड वाइड डेवेलपर कॉन्फ्रेंस (WWDC) 2018 आज से शुरू हो रही है. भारतीय समयानुसार रात के 10.30 बजे से इस इवेंट के कीनोट की शुरुआत होगी जो आम तौर पर कंपनी के सीईओ टिम कुक के स्पीच से शुरू होती है.

इवेंट के कीनोट के दौरान कंपनी कुछ हार्डवेयर और सॉफ्टवेयर प्रोडक्ट्स का ऐलान कर सकती है जिसमें iPhone SE 2 शामिल है. हालांकि इसकी उम्मीद काफी कम है. जो प्रोडक्ट्स तय हैं उनमें iOS 12 और मैकबुक की नई लाइन अप शामिल हैं.

रिपोर्ट के मुताबिक ऐपल  इस बार फोन से फोन में ऑग्मेंटेड रियलियी एक्सपीरिएंस लाने की तैयारी में है. इसके अलावा इस बार ऐप प्लेटफॉर्म को भी ऐसा किया जाएगा ताकि एक ही ऐप आईफोन और मैकबुक में चलाया जा सके.

एक्स्पर्ट्स का मानना है कि इस डेवेलपर कॉन्फ्रेंस में कंपनी ऑग्मेंटेड रियलिटी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर ही अपना फोकस रखेगी. साथ ही सिरी को भी बेहतर करने का ऐलान किया जा सकता है. क्योंकि आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस वर्चुअल ऐसिस्टेंट के मामलेम गूगल ऐसिस्टेंट ने सिरी को काफी पीछे छोड़ दिया है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button