‘माफ करना, मैं इसे निजी संदेश की तरह भेजना चाहती थी’

लॉस एंजेलिस
गायिका केटी पेरी ने अभिनेता ओर्लेंडो ब्लूम को इंस्टाग्राम पर गलती से एक निजी संदेश भेज दिया।‘एसशोबिज डॉट कॉम’ के अनुसार, ‘फायरवर्क’ गायिका ने ब्रिटिश अभिनेता द्वारा उनके नाटक ‘किलर जो’ के प्रमोशन के लिए पोस्ट किए गए वीडियो पर एक निजी कमेंट किया। इसमें केटी ने मजाक में अभद्र भाषा का उपयोग किया है।

केटी हालांकि इसे सार्वजनिक रूप से नहीं भेजना चाहती थीं। इसके बाद उन्होंने अपने बयान को डिलीट करने के बजाय गायिका ने आगे लिखा, ‘‘माफ करना, मैं यह संदेश निजी संदेश की तरह भेजना चाहती थी।’’

पिछले साल उनके प्रेम संबंध होने के बाद केटी (33) अपने रिश्ते में गर्मजोशी बरकरार रखने की कोशिश कर रही हैं।

पेरी ने हाल ही में ‘अमेरिकन आइडल’ में सार्वजनिक तौर पर स्वीकार किया था कि वह सिंगल नहीं हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button