‘आप’ से तालमेल पर राहुल गांधी पार्टी का रुख करेंगे साफ

नई दिल्ली 
कांग्रेस के दिल्ली प्रभारी पी. सी. चाको ने आप से तालमेल की बात से इनकार किया है। उन्होंने कहा कि ‘आप’ से गठबंधन की बात नहीं हो रही है। अगर गठबंधन की स्थिति बनती है तो चुनाव के बाद बनेगी, चुनाव से पहले नहीं। उन्होंने कहा कि कांग्रेस दिल्ली की सातों लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ेगी।  
 

‘आप’ की कांग्रेस के बड़े नेताओं से हो रही बातचीत पर चाको ने कहा कि यह सब कन्फ्यूज करने के लिए किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि उनके ऊपर सिर्फ राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी हैं और कोई नहीं। उनसे किसी की बात नहीं हो रही है। राहुल गांधी से दिल्ली की स्ट्रैटिजी शेयर की जा चुकी है और वह इससे सहमत भी हैं। 

चाको ने कहा कि इस समय मकसद सिर्फ और सिर्फ पार्टी को मजबूत करना है। ‘आप’ के साथ तालमेल अभी एजेंडे में नहीं है। कांग्रेस दिल्ली में नए सिरे से बढ़त हासिल कर रही है। ‘आप’ एकतरफा बयान दे रही है। वह प्लानिंग के तहत ऐसा कर रही है। वह दिल्ली में काफी कमजोर हो रही है। इस वजह से इस मामले को डायवर्ट करने के लिए बयान दे रही है। उन्होंने कहा कि तालमेल को लेकर कांग्रेस के एक भी व्यक्ति से उनकी बात नहीं हुई है। कोई चर्चा नहीं हुई है। चाको ने कहा, ‘मैं प्रभारी हूं, हमारे ऊपर राहुल गांधी हैं। हमने दिल्ली का प्लान बनाया है और उनसे बातचीत भी हुई है। पार्लियामेंट के चुनाव में बीजेपी और कांग्रेस की सीधी टक्कर है, आप कहीं नहीं है।’ अभी जो इशू है इस पर जल्द राहुल से बात होगी। वह देश से बाहर हैं। मंगलवार को वह वापस आ रहे हैं। उनसे भी इस पर चर्चा कर अफवाह को खत्म किया जाएगा। 

मोदी को हराने के लिए गठबंधन की बात कांग्रेस कर रही है, इस सवाल पर उनका कहना था कि हर राज्य की स्थिति अलग-अलग है। ज्यादातर राज्यों में चुनाव के बाद गठबंधन की बात हो रही है। चुनाव में तालमेल लोकल मुद्दे पर होता है। बिहार और यूपी की बात अलग है। दिल्ली में कांग्रेस अपने दम पर चुनाव लड़ेगी। एक बार कांग्रेस ने दिल्ली में सरकार बनाने में ‘आप’ को बिना शर्त समर्थन दिया था, लेकिन बदले में बदनामी मिली। फिर से उसी पार्टी के साथ तालमेल संभव नहीं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button