आईफोन और आईपैड में आने वाले हैं ये खास फीचर्स

ऐपल की वर्ल्डवाइड डिवेलपर्स कॉन्फ्रेंस अमेरिका के कैलिफॉर्निया शहर में 4 से 8 जून 2018 तक जारी है। इसमें ऐपल ने कई बड़ी घोषणाएं की हैं। नीचे की स्लाइड्स में हम आपको बता रहे हैं इस बार की WWDC की खास बातें…

फेसबुक जैसी साइटों पर ट्रैक होने से बचाएगा सफारी ब्राउजर…
iOS 12 में सफारी ब्राउजर को इंटेलिजेंस ट्रैकिंग प्रिवेंशन जैसे फीचर्स मिलेंगे जिनकी सहायता से सफारी उन साइटों पर ब्लॉक कर देगा जो बिना यूजर की पर्मिशन के यूजर को ट्रैक करती है। इसके साथ ही किसी वेबसाइट पर नई आईडी बनाने पर सफारी खुद ही एक स्ट्रॉन्ग पासवर्ड डाल देगा जिसे आप बाद में अपने हिसाब से चेंज कर सकते हैं।

​ आए कुछ नए ऐनिमोजी…
ऐपल ने अपने आईफोन X में इमोजी की तरह कई तरह के ऐनिमोजी लॉन्च किए थे। अब उनके परिवार में चार नए सदस्यों को और शामिल किया गया है। Ghost, Koala, Tiger और T-Rex नाम के चार नए ऐनिमोजी भी लॉन्च किए गए।

मेसेजेस कैमरा में आए मजेदार इफेक्ट्स
ऐपल ने नए अपडेट से मेसेजेस और फेसटाइम में ऐनिमोजी, फिल्टर, टेक्स्ट, और वाटर कलर जैसे मजेदार इफेक्ट्स मिलेंगे। इसमें नए लेबल और शेप्स भी दिए गए हैं जिससे यूजर फोटो के किसी खास भाग पर नए कैप्शन और टाइटल हाइलाइट कर पाएंगे।

कार प्ले में आया गूगल मैप्स
नए iOS अपडेट के बाद ऐपल के कार प्ले फीचर में गूगल मैप्स को भी सपॉर्टिव बनाया गया है। इसके अलावा कार प्ले Waze को भी सपॉर्ट करने लगेगा।

ग्रुप्ड नॉटिफिकेशन
इस बार ग्रुप्ड नॉटिफिकेशन फीचर भी आ गया है। इससे फायदा यह होगा कि अब हर नोटिफिकेशन अलग-अलग नहीं दिखेगा। ऐपल का यह फीचर उन्हें एक साथ ग्रुप में दिखाएगा जो स्क्रीन की कम जगह घेरेंगे।

इमोजी की जगह मेमोजी
इस अपडेट में यूजर एनिमोजी की तरह ही अपने मेमोजी बना सकेंगे। इसमें यूजर मेसेज ऐप में अपनी पसंद से स्टाइलिश मेमोजी बना पाएंगे।

एक साथ 32 लोगों से हो पाएगी विडियो कॉल
ऐपल ने विडियो कॉलिंग के लिए अपने ऐप फेस टाइम में भी बड़ा बदलाव किया है। बदलाव के तहत अब आईफोन/आईपैड यूजर फेसटाइम ऐप के जरिए एक साथ 32 लोगों से विडियो कॉल कर सकेंगे।

नॉटिफिकेशन में आया डू नॉट डिस्टर्ब (DND)
आईफोन के डू नॉट डिस्टर्ब फीचर में कुछ नए मोड आए है जिनकी सहायता से आप एक टाइमिंग सेट कर सकेंगे। इस दौरान आपके पास कोई कॉल या मेसेज का नॉटिफिकेशन नहीं आ पाएगा।

ऐपल के बेसिक ऐप्स में बदलाव
ऐपल ने ऐपल बुक्स, ऐपल न्यूज, स्टॉक्स जैसे अपने बेसिक ऐप्स की डिजाइन में कुछ बदलाव किए हैं।

ऐपल सिरी दूसरे ऐप्स से करेगा चैट
ऐपल ने अपने वर्चुअल असिस्टेंट सिरी के लिए नए शॉर्ट्कट्स बनाने की घोषणा की है। इनकी सहायता से सिरी खुद की बाकी फोन के ऐप्स को कंट्रोल करेगा। इसके साथ ही यूजर सिरी को वॉइस कमांड भी दे सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button