सैंसेक्स 29 अंक चढ़ा और निफ्टी 10600 के पार खुला, बाजार में हल्की बढ़त

नई दिल्ली
ग्लोबल बाजारों से मिलेजुले संकेतों से आज भारतीय शेयर बाजार की शुरुआत हल्की बढ़त के साथ हुई। कारोबार की शुरुआत में सैंसेक्स 29.28 अंक यानि 0.08 फीसदी बढ़कर 34,932.49 पर और निफ्टी 10.30 अंक यानि 0.10 फीसदी चढ़कर 10,603.45 पर खुला।

मिड-स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट
मिडकैप और स्मॉलकैप शेयरों में गिरावट नजर आ रही है। बीएसई का मिडकैप इंडेक्स 0.05 फीसदी बढ़ा और निफ्टी का मिडकैप 100 इंडेक्स 0.29 फीसदी गिरा है। बीएसई का स्मॉलकैप इंडेक्स 0.50 फीसदी गिरा है।

बैंक निफ्टी में गिरावट
बैंक, फार्मा शेयरों में गिरावट देखने को मिल रही है। बैंक निफ्टी इंडेक्स 46 अंक गिरकर 26204 के स्तर पर कारोबार कर रहा है। इसके अलावा निफ्टी ऑटो में 0.28 फीसदी, मेटल में 0.20 फीसदी, निफ्टी आईटी में 0.24 फीसदी बढ़त दर्ज की गई है।

अंतर्राष्ट्रीय बाजारों का हाल
अमेरिकी बाजारों में मिलाजुला कारोबार देखने को मिला है। मंगलवार के कारोबारी सत्र में डाओ जोंस 13.7 अंक यानि 0.1 फीसदी की मामूली गिरावट के साथ 24,800 के स्तर पर, नैस्डैक 31.4 अंक यानि 0.4 फीसदी की उछाल के साथ 7,638 के स्तर पर, एसएंडपी 500 इंडेक्स सपाट होकर 2,748.8 के स्तर पर बंद हुआ है। एशियाई बाजारों में हल्की बढ़त के साथ कारोबार देखने को मिल रहा है। जापान का बाजार निक्केई 38 अंक यानि 0.15 फीसदी की बढ़त के साथ 22,578 के स्तर पर, हैंग सेंग 185 अंक यानि 0.5 फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ 31,278 के स्तर पर, एसजीएक्स निफ्टी 12 अंक यानि 0.1 फीसदी गिरकर 10,595 के स्तर पर कारोबार कर रहा है।

टॉप गेनर्स
बजाज फाइनेंस, सन फार्मा, एचसीएल टेक, बीपीसीएल, भारती एयरटेल, अदानी पोर्ट्स, टाटा मोटर्स, आईसीआईसीआई बैंक

टॉप लूजर्स
जी एंटरटेनमेंट, आइडिया, टेक महिंद्रा, एशियन पेंट्स, अल्ट्रा टेक सीमेंट, इंडसइंड बैंक, एचडीएफसी बैंक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button