छापामार कार्यवाही में 4 लाख की 150 पेटी देशी मदिरा पकडी

दतिया
कलेक्टर श्री बीरेन्द्र सिंह रावत ने निर्देशन पर जिला आवकारी अधिकारी श्री आरके तिवारी ने मुखबिर से प्राप्त सूचना के आधार पर अलग अलग तीन दल गठित कर रात्रि में चैक प्वाइंट लगाए जिसमें एक प्वाइंट पर सहायक आवकारी अधिकारी श्री केएल भगोरा, दूसरे प्वाइंट पर आवकारी निरीक्षक श्री विनीत शर्मा एवं तीसरे प्वाइंट पर आवकारी निरीक्षक श्री तुकाराम वर्मा को तैनात किया।

मुताविक सूचना के विनीत कुमार शर्मा के चैक प्वाइंट पर वाहन क्रमांक एमपी 07 जी 7074 फोर्स पिकअप आती दिखी जिसे रोककर तलाशी लेने पर देशी मदिरा भरी होना पाया। उक्त वाहन लेकर मद्य भाण्डागार दतिया पहुंचे और तीनो दल के लोग भी मद्य भाण्डागार पर पहुंच गए। अभियुक्त व सभी के समक्ष मदिरा की गिनती कराए जाने पर 150 पेटी देशी मदिरा प्लेन होना पाया गया। उक्त मदिरा को बाजारू मूल्य लगभग 4 लाख 50 हजार एवं जप्त वाहन का बाजारू मूल्य 4 लाख है।

वाहन से आरोपी प्रताप परिहार व शिवम शर्मा को गिरफ्तार किया गया। उनके कथन अनुसार उक्त देशी मदिरा भिण्ड जिले की दवोह दुकान से भरकर ला रहे थे एवं उनकी गाडी के आगे आगे एक स्विफ्ट कार से जो लोग चल रहे थे उनके बताए गए स्थान पर मदिरा खाली करनी थी। वाहन पर परिवहन परमिट आदि ने होने से मध्य प्रदेश आबकारी अधिनियम 1915 की धारा 34 (1)क एवं 34 (2) का उल्लंघन होने से वाहन व अभियुक्तों को गिरफ्तार कर कब्जे आबकारी लिया गया। आरोपी के कथनानुसार प्रकरण में विवेचना कर आगामी कार्यवाही की जावेगी।

अभियुक्त को न्यायालय में पेश कर जे.आर, लिया जा रहा है। प्रकरण में विवेचना जारी है। उक्त कार्य में आबकारी श्री शारदा प्रसाद तिवारी, आबकारी श्री दशरथ सिंह कौरव, श्री विकास पंजक, श्री मनीष यादव, श्री रवि बिसारिया, श्री संजय शर्मा, श्री अशोक शर्मा, एवं श्री अवधेश भदौरिया एवं अन्य स्टाफ का सराहनीय योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button