आचार संहिता लगते ही प्रशासन ने होर्डिंग व बैनर हटाने के दिये सख्त निर्देश

सूरजपुर
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री के0सी0 देवसेनापति के निर्देशन में मुख्य नगर पालिका अधिकारी श्री घनश्याम शर्मा से प्राप्त जानकारी अनुसार आचार संहिता लागू होते ही प्रशासन हरकत में आ गया। आचार संहित के पहले दिन प्रशासन ने शहर में कई स्थानों पर लगे बैनर व होर्डिंग हटाये। विधानसभा चुनावों के मद्देनजर लगी आचार संहिता के पहले दिन जिला निर्वाचन अधिकारी के निर्देश पर प्रशासन व नगर पालिका की टीम शहर में लगे राजनैतिक दलों के होर्डिंग व बैनर हटाये।

अभियान में एस.डी.एम. सूरजपुर डॉ0 सुभाष सिंह राज, तहसीलदार सूरजपुर नंदजी पाण्डेय, नगरपालिका परिषद के सीएमओ श्री घनश्याम शर्मा के नेतृत्व में चलाया गया। इस दौरान टीम ने बस स्टैण्ड परिसर, सुभाष चौक परिसर पर सड़क किनारे लगाये गये विभिन्न राजनैतिक दलों के होर्डिंग व बैनर हटाये। इस दौरान समस्त पालिका कर्मी शामिल थे। आचार संहिता का उलंघन करने वालों को भी अख्या भेजी जायेगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button