पुलिस में कॉन्स्टेबल फायरमैन के 2380 पदों पर बंपर भर्तियां

पटना

 पुलिस विभाग में बंपर भर्तियां (Sarkari Naukri Bharti) निकली हैं। 12वीं पास कर चुके उम्मीदवारों के लिए पुलिस की नौकरी पाने का शानदार मौका है। ये भर्तियां बिहार पुलिस (Bihar Police) में कॉन्स्टेबल (फायरमैन) के पदों पर होने जा रही हैं। इस वैकेंसी के लिए नोटिफिकेशन जारी किया जा चुका है।

पद का नाम – कॉन्स्टेबल (फायरमैन) (Constable Fireman)
पदों की संख्या – 2380
पे स्केल – 21,700 रुपये से लेकर 69,100 रुपये प्रति माह तक (लेवल-3 के अनुसार अन्य भत्तों सहित पूरी सैलरी मिलेगी)

किस श्रेणी के लिए कितने पद
सामान्य – 957
आर्थिक कमजोर वर्ग – 238
एससी – 378
एसटी – 23
ईबीसी – 419
पिछड़ा वर्ग – 268
पिछड़ा वर्ग (महिला) – 97

क्या होनी चाहिए योग्यता
मान्यता प्राप्त बोर्ड से क्लास 12 (इंटर) पास कर चुके उम्मीदवार बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल वैकेंसी के लिए अप्लाई कर सकते हैं। उम्र 18 से 25 साल तक होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों को अधिकतम उम्र सीमा में छूट मिलेगी।

आवेदन की जानकारी
बिहार पुलिस कॉन्स्टेबल (फायरमैन) के लिए सीएसबीसी बिहार (CSBC Bihar) की वेबसाइट csbc.bih.nic.in के जरिए ऑनलाइन आवेदन करना है। आवेदन की प्रक्रिया 24 फरवरी 2021 से शुरू कर दी गई है। आपके पास 25 मार्च 2021 तक का समय है। जेनरल, ओबीसी, ईडब्ल्यूएस के लिए आवेदन शुल्क 450 रुपये और एससी, एसटी के लिए 112 रुपये है।

कैसे होगा सेलेक्शन
इन पदों पर लिखित परीक्षा (OMR) और शारीरिक दक्षता परीक्षा (PET) के आधार पर सेलेक्शन किया जाएगा।

Back to top button