अश्विन ने 77 मैचों में 400 विकेट ले बनाया रेकॉर्ड

अहमदाबाद
भारतीय दिग्गज स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में इंग्लेंड के खिलाफ जारी तीसरे टेस्ट की दूसरी पारी में इतिहास रच दिया। वह सबसे तेज 400 विकेट तक पहुंचने वाले दुनिया के दूसरे गेंदबाज हैं, जबकि इस आकंड़े तक पहुंचने वाले चौथे भारतीय हैं। अश्विन ने 77 मैचों में 400 विकेट का आंकड़ा छुआ, जबकि श्रीलंका के मुथैया मुरलीधरन ने महज 72 मैचों में यहां तक का सफर पूरा किया था।

इस मैच से पहले अश्विन के नाम 76 टेस्ट में 394 विकेट झटके थे। उन्होंने जोफ्रा आर्चर को आउट कर 400 विकेट पूरे कर लिए। वह दुनिया के दूसरे सबसे तेज, जबकि भारत के सबसे तेज गेंदबाज बन गए हैं। उनसे पहले अनिल कुंबले ने 85 टेस्ट मैच में ये कारनामा किया था।

अश्विन टेस्ट मैचों में 400 विकेट लेने वाले दुनिया के 16वें और भारत के चौथे गेंदबाज बन गए हैं। वह छठे स्पिनर हैं जिन्होंने टेस्ट मैचों में 400 विकेट लिए हैं। भारत की तरफ से उनसे पहले अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) इस मुकाम पर पहुंचे थे। अश्विन से पहले यह उपलब्धि हासिल करने वाले स्पिनरों में मुथैया मुरलीधरन (800), शेन वार्न (708), कुंबले, रंगना हेराथ (433) और हरभजन शामिल हैं।

भारत के चौथे गेंदबाज
भारत के लिए 400 विकेट लेने वाले अश्विन चौथ गेंदबाज हैं। उनसे अधिक अनिल कुंबले (619), कपिल देव (434) और हरभजन सिंह (417) ने विकेट झटके हैं।

ऐसा है धांसू प्रदर्शन
अश्विन ने 29 बार पारी में पांच या इससे अधिक विकेट और सात बार मैच में दस या इससे अधिक विकेट लिए हैं। उन्होंने अपनी भारत में 46 मैचों में 277 और विदेशों में 31 मैचों में 123 विकेट हासिल किए हैं। उपमहाद्वीप की अनुकूल परिस्थितियों में उनकी गेंदबाजी की तूती बोली है। उन्होंने अपने 317 विकेट भारत, श्रीलंका और बांग्लादेश में लिये हैं।

Back to top button