शार्दुल ठाकुर 57 गेंदों पर खेली 92 रन की तूफानी पारी

जयपुर
भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज शार्दुल ठाकुर (Shardul Thakur) ने हाल में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ ब्रिसबेन टेस्ट की पहली पारी में 67 रन बनाकर भारत की जीत में अहम भूमिका अदा की थी। शार्दुल ने उसी फॉर्म को विजय हजारे ट्रोफी 2021 (Vijay Hazar Trophy 2021) में भी बरकरार रखा है।

57 गेंदों पर जड़े 92 रन
29 वर्षीय इस पेसर ने सोमवार को हिमाचल प्रदेश के खिलाफ 57 गेंदों पर 6 चौकों और 6 छक्कों की मदद से 92 रन ठोक डाले। शार्दुल का लिस्ट ए क्रिकेट में यह पहला अर्धशतक है। दाएं हाथ के इस बल्लेबाज की शानदार पारी के दम पर मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 50 ओवर में 9 विकेट पर 321 रन का स्कोर खड़ा किया।

148 रन पर आधी टीम पविलियन लौट चुकी थी
शार्दुल (Shardul Thakur Smashes 92 off 57 balls) उस समय बल्लेबाजी के लिए क्रीज पर उतरे जब मुंबई की टीम 148 रन पर 5 विकेट गंवा चुकी थी। इसके बाद शार्दुल ने विकेटकीपर आदित्य तारे (Aditya Tare) के साथ मिलकर 112 रन की साझेदारी की। शार्दुल ने राजस्थान के खिलाफ एक दिन पहले 4 विकेट चटकाए थे।

मुंबई के इस क्रिकेटर ने 39 गेंदों पर अपना अर्धशतक जड़ा। पारी के जब दो ओवर बचे थे तब शार्दुल को तेज गेंदबाज पंकज जायसवाल ने आउट किया। मुंबइ के मिडिल ऑर्डर बैट्समैन सूर्यकुमार यादव (Suryakumar Yadav) ने भी 91 रन की शानदार पारी खेली। सूर्यकुमार ने अपनी इस पारी में 75 गेंदों पर 15 चौके लगाए। आदित्य तारे ने 83 रन का योगदान दिया।

Back to top button