भाजपा नेता पर पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में चलाई गई गोली, टीएमसी पर लगा आरोप 

कोलकाता
वहीं भाजपा ने इस हमले के पीछे तृणमूल कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराया है। चुनावी राज्य पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में एक स्थानीय भाजपा नेता को गोली मारकर घायल कर दिया गया। घायल को पास ही के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। राणाघाट पुलिस जिले के एसपी वीएसआर अनंतनाग ने बताया कि नादिया जिले के हरिंगाटा इलाके में एक 32 वर्षीय भाजपा नेता को गोली मारकर घायल कर दिया गया। पुलिस को गश्त के दौरान भाजपा नेता संजय दास कपिलेश्वर संतोषपुर में एक चाय की दुकान के पास पड़े मिले, जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। दास हरिंगाटा नगरपालिका के वार्ड नंबर 10 के बूथ अध्यक्ष हैं। कोलकाता में पीएम मोदी की रैली में शामिल होने का मेरा कोई इरादा नहीं- अक्षय कुमार फिलहाल वह खतरे से बाहर हैं। 

भाजपा ने आरोप लगाया है कि इन हमलावरों को तृणमूल कांग्रसे ने शरण दे रखी थी और उसी ने यह हमला करवाया है। वहीं, दूसरी ओर टीएमसी ने इन आरोपों का खंडन करते हुए कहा है कि यह भाजपा नेताओं की आपसी झड़प का नतीजा था, टीएमसी का इस घटना से कोई ताल्लुक नहीं है। वहीं घटना को लेकर एसपी ने कहा कि जब पुलिसकर्मी रविवार तड़के ढाई बजे जब गश्त पर निकले तो उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग 12 के पास एक चाय की स्टॉल के निकट अपना वाहन रोका। उन्होंने पाया कि कुछ लोग थोड़ी दूर जमीन पर बैठे थे। जब पुलिस ने उन्हें नोटिस किया तो एक व्यक्ति को छोड़कर सभी वहां से भाग गए। जब पुलिस ने नजदीक जाकर देखा तो व्यक्ति की पतलून खून में सनी हुई थी और उसकी पहचान संजय दास के रूप में हुई। संजय ने पुलिस को बताया कि उनमें से एक व्यक्ति ने उनपर गोली चलाई जो उनकी कमर में जा धंसी।
 

Back to top button