पंचायत ऑफिस में कुर्सी पर बैठने पर दलित महिला की पिटाई

अहमदाबाद
गुजरात में एक दलित महिला से मारपीट का मामला सामने आया है। अहमदाबाद जिले में स्थित एक पंचायत ऑफिस में काम करने वाली एक आंगनबाड़ी वर्कर पर कथित तौर पर कुर्सी पर बैठने के लिए पिटाई कर दी गई। पुलिस ने इस मामले में एफआईआर दर्ज कर ली गई है। पिटाई का आरोप उच्च जाति के लोगों पर है।

अहमदाबाद के कोठ पुलिस स्टेशन में गुरुवार को दर्ज एफआईआर के अनुसार पल्लवी जाधव नामक महिला पंचायत कार्यालय में कुर्सी पर बैठी हुई थी, उसी दौरान जयराज सिंह वेगड नामक शख्स ने कुर्सी पर बैठने की वजह पूछते हुए एक लात मारी, जिससे पल्लवी नीचे गिर गईं। इसके बाद दरबार समुदाय से आने वाले अन्य लोग भी आ गए और दलितों को जाति-सूचक गालियां देते हुए उन पर रॉड तथा डंडों से हमला किया।

महिला के सिर में गंभीर चोट, अस्पताल में भर्ती
एफआईआर के अनुसार 'पल्लवी जाधव पंचायत ऑफिस में आधार कार्ड के कार्य में शामिल थीं। इसी दौरान जयराज सिंह वेगाड सहित दरबार समुदाय के अन्य लोगों ने बीच बचाव करने आए पल्लवी के पति गणपत और बेटे जिगर पर भी हमला किया।' पीड़ित महिला मौलिक जाधव नामक शख्स की आंटी हैं, जिसकी पिछले महीने कथित तौर पर अपने नाम के आगे 'सिंह' टाइटल लगाने पर पिटाई कर दी गई थी।

मौलिक ने हमारे सहयोगी टीओआई को बताया, 'नाम के आगे सिंह लगाने पर मेरी पिटाई के बाद मैंने शिकायत र्ज करा दी थी, जिसके बाद से ही दरबार समुदाय के लोग दलितों का उत्पीड़न कर रहे हैं। जिस महिला की पिटाई हुई है, वह मेरी आंटी हैं और उनके सिर में गंभीर चोटें लगने के बाद प्राइवेट हॉस्पिटल में उनका इलाज चल रहा है।'

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button