ओबीसी सम्मेलन: राहुल का पीएम मोदी पर हमला, कहा- कांग्रेस देगी आपको हक

नई दिल्ली 
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर इशारों-इशारों में आरोप लगाया कि वह दूसरों के काम का क्रेडिट लेते हैं। इसके अलावा उन्होंने मोदी सरकार पर कुछ मुट्ठीभर अमीरों के लिए काम करने का आरोप लगाया। दिल्ली के तालकटोरा स्टेडियम में ओबीसी सम्मेलन को संबोधित करते हुए गांधी ने कहा कि जिनके पास हुनर है, जो काम करते हैं, उन्हें सम्मान नहीं मिलता बल्कि फायदा किसी और को मिलता है। 

'काम किसी का और फायदा किसी और को' 
कांग्रेस अध्यक्ष ने आरोप लगाया कि नरेंद्र मोदी सरकार सिर्फ 15 सबसे अमीर लोगों के लिए काम कर रही है। उन्होंने कहा कि किसान आत्महत्या कर रहे हैं लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं होगा। राहुल गांधी ने कहा, 'हिंदुस्तान में जो काम करता है, वह पिछले कमरे में छिपा रहता है…जो दर्जी का काम करता है, धोबी, बढ़ई का काम करता है, वह छिपा रहता है…काम कोई करता है और फायदा किसी और को मिलता है…यह है हिंदुस्तान की सच्चाई…हुनर किसी के पास और फायदा किसी और को। जो काम करता है, खून-पसीना देता है, जिसके पास स्किल है, उसे हिंदुस्तान सम्मान नहीं देता है। किसान दिनभर काम करेगा लेकिन नरेंद्र मोदी के ऑफिस में किसान कभी नहीं दिखेगा। कर्ज माफ होगा तो 15 लोगों का, किसान आत्महत्या भले ही कर लें लेकिन उनका कर्ज माफ नहीं होगा।' 

'हुनरमंद लोगों के लिए बैंकों के दरवाजे बंद' 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि देश में हुनरमंद लोगों की कमी नहीं है लेकिन उन्हें बैंकों से मदद नहीं मिलती। राहुल गांधी ने कहा, 'कोकाकोला वाला शिकंजी बेचता था…मैकडॉनल्ड वाला ढाबा चलाता था। फोर्ड, मर्सेडीज, होंडा को किसने शुरू किया…मकैनिक थे तीनों…आप हिंदुस्तान में कोई ऑटोमोबाइल कंपनी बता दो जिसे मकैनिक ने शुरू किया हो। ऐसा नहीं है कि हिंदुस्तान में वैसे मकैनिक नहीं थे…वजह यह है कि फोर्ड के लिए बैंक के दरवाजे खुले हुए थे..लेकिन हमारे यहां ऐसा नहीं है…जिनके पास हुनर है, उन्हें देश कुछ नहीं देता है।' 

'आरएसएस चला रही है सरकार' 
कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा कि बीजेपी के 2-3 नेता और आरएसएस पर्दे के पीछे से सरकार चला रहे हैं। उन्होंने कहा कि बीजेपी के 2-3 नेताओं और आरएसएस ने देश को गुलाम बना दिया है लेकिन जल्द ही यह स्थिति बदलेगी। राहुल गांधी ने कहा, 'हम लोकसभा में बैठे हैं, विधानसभा में बैठे हैं लेकिन हमारी कोई नहीं सुनता….सिर्फ आरएसएस की बात सुनी जाती है।' कांग्रेस और बीजेपी के कामकाज के तरीके में अंतर को समझाते हुए गांधी ने कहा, 'हम सभी एक बस में बैठते हैं और चाबी आम जनता को दे देते हैं…लेकिन बीजेपी सबको बस में बैठाकर चाबी आरएसएस को दे देती है।… आरएसएस ऐसी ताकत है जो हुनर और सम्मान को बांटकर रखती है…आरएसएस ओबीसी को बांटना चाहती है…50-60 प्रतिशत आबादी की इज्जत करनी पड़ेगी…बैंकों को अपने दरवाजे उनके लिए खोलने पड़ेंगे….बीजेपी में सिर्फ एक व्यक्ति बस को चलाएगा….सिर्फ 15 सबसे अमीर लोगों को फायदा पहुंचाएंगे। 

'आज कोई खुलकर बोल नहीं पाता' 
राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस के दौर पर हर कोई खुलकर अपनी बात रख देता था लेकिन आज लोग कुछ भी कहने से डरते हैं। कांग्रेस अध्यक्ष ने कहा, '4 साल में हिंदुस्तान के छोटे दुकानदार, बढ़ई, नाई, मोची, दलित, गरीब सब देख रहे हैं कि हुआ क्या? प्रेस वाले भी देख रहे हैं कि क्या हो रहा है… कांग्रेस के समय में हम जो चाहते थे, वह कह देते थे लेकिन आज कोई खुलकर बोल नहीं पाता…आज देश बीजेपी के 2-3 नेताओं और आरएसएस का गुलाम हो चुका है…लेकिन अब बदलाव आ रहा है…जल्द ही उन्हें समझ में आएगा कि हिंदुस्तान को 2-3 लोग नहीं चला पाएंगे।' कांग्रेस अध्यक्ष ने ओबीसी समुदाय को भरोसा दिया कि कांग्रेस उन्हें उनका हक दिलाएगी। राहुल ने कहा, 'हम आपको आपका हक देंगे। हम बस की चाबी आपको देना चाहते हैं। हम एक साथ काम करेंगे।' 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button