BlackBerry KEYone हुआ सस्ता, ये है नया दाम

कनाडा की स्मार्टफोन निर्माता ब्लैकबेरी ने हाल ही में अपनी ब्लैकबेरी की2 स्मार्टफोन न्यू यॉर्क में आयोजित एक इवेंट में लॉन्च किया था। अब, लॉन्च के कुछ दिनों बाद ही स्मार्टफोन निर्मााता ने पिछले साल आए फ्लैगशिप फोन Blackberry KEYone स्मार्टफोन की कीमत कम कर दी है।

 ब्लैकबेरी कीवन को पिछले साल अगस्त में 39,999 रुपये में लॉन्च किया गया था और अब इस स्मार्टफोन को 33,975 रुपये में ऐमज़ॉन इंडिया पर बेचा जा रहा है। डिवाइस की कीमत में 6,024 रुपये की कटौती की गई है। इसके अलावा ऐमज़ॉन स्मार्टफोन को एक्सचेंज ऑफर में खरीदने पर 13,050 रुपये की छूट भी दे रही है। फोन को 1,615 रुपये की शुरुआती कीमत में भी खरीदा जा सकता है।

याद दिला दें कि ब्लैकबेरी कीवन में 4.5 इंच स्क्रैच रेसिस्टेंट फुल एचडी डिस्प्ले है जिसका रेज़ॉलूशन 1080×1620 पिक्सल है। डिस्प्ले के अलावा फोन में ब्लैकबेरी का आइकॉनिक क्वार्टी कीबोर्ड दिया गया है। फोन के कीबोर्ड के स्पेसबार में फिंगरप्रिंट स्कैनर को जोड़ा गया है।

ब्लैकबेरी कीवन स्मार्टफोन ऐंड्रॉयड 7.1 नूगा ऑपरेटिंग सिस्टम पर चलता है और कंपनी जल्द ऐंड्रॉयड 8.0 ओरियो अपडेट जारी करेगी। स्मार्टफोन में क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 625 प्रोसेसर, 4 जीबी रैम व 64 जीबी स्टोरेज दी गई है। स्टोरेज को माइक्रोएसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जाना संभव है।

कैमरे की बात करें तो ब्लैकबेरी कीवन में 2 मेगापिक्सल सोनी आईएमएक्स378 सेंसर है। कैमरा अपर्चर एफ/2.0 और ड्यूल-टोन एलईडी फ्लैश के साथ आता है। फोन से 4के रेज़ॉलूशन वाली विडियो रिकॉर्ड की जा सकती है। फोन में आगे की तरफ अपर्चर एफ/2.2 और 84-डिग्री वाइड-ऐंगल लेंस के साथ 8 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है।

कनेक्टिविटी के लिए स्मार्टफोन में वाई-फाई, 4जी, एनएफसी, जीपीएस, ब्लूटूथ 4.2 और 3.5 एमएम हेडफोन जैक जैसे फीचर्स हैं। फोन का डाइमेंशन 149.3×72.5×9.4 मिलीमीटर है। पावर देने के लिए 3505 एमएएच की बैटरी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button