ट्रंप ने शिंजो आबे से कहा, मेक्सिको के ढाई करोड़ लोगों को भेज दूंगा जापान

वॉशिंगटन 
अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने जापान के प्रधानमंत्री शिंजो आबे को मेक्सिको के 2.5 करोड़ लोग उनके देश भेजने की 'धमकी' दी है। 'वॉल स्ट्रीट जनरल' के अनुसार हाल ही में जी-7 शिखर सम्मेलन के दौरान राष्ट्राध्यक्षों के बीच व्यापार, आतंकवाद और आव्रजन जैसे मुद्दों पर बातचीत हुई थी, जिस पर सभी की राय अलग-अलग रही। यूरोपीय यूनियन के एक अधिकारी के अनुसार, बैठक में इमिग्रेशन पर बातचीत के दौरान एक पल ऐसा आया जब ट्रंप ने विस्थापन को यूरोप के लिए बड़ी समस्या बताया और आबे से कहा, 'शिंजो आपके पास यह समस्या नहीं है। मैं 2.5 करोड़ मेक्सिकन आपके देश भेज देता हूं और जल्द ही आप अपदस्थ हो जाएंगे।' 

सूत्र ने बताया कि जब बात ईरान और आतंकवाद पर शुरू हुई तो ट्रंप ने फ्रांस के राष्ट्रपति इमैनुएल मैक्रों पर निशाना साधते हुए कहा, 'इमैनुएल तुम्हें इसके बारे में जरूर पता होगा, क्योंकि सारे आंतकवादी पैरिस में ही हैं।' ट्रंप के जी-7 संयुक्त बयान से असहमति जताने के बाद यह बैठक निराशाजनक रही थी। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button