ई टेंडरिंग में इस मोबाइल नंबर से होती थी दलाली: अजय सिह 

भोपाल
बड़े बड़े घोटालों के लिए बदनाम हो चुके मध्य प्रदेश में अब ई टेंडरिंग घोटाला सुर्खियां बना हुआ है| वही विपक्ष भी इस मामले में सरकार पर हमलावर मुद्रा में दिखाई दे रहा है| नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ई-टेंडरिंग घोटाले को व्यावसायिक परीक्षा मंडल (व्यापमं) से भी बड़ा घोटाला बता चुके हैं और प्रमुख सचिव, लोक निर्माण मोहम्मद सुलेमान की भूमिका पर सवाल खड़े कर चुके हैं| अब उन्होंने एक मोबाइल नंबर जारी कर कहा है कि इस मोबाइल नंबर '9582112323 ' की जांच की जाना चाहिए, इसी नंबर से ई टेंडरिंग में दलाली होती थी| वहीं ई-टेंडर में छेड़छाड़ कर रेट बदलने की गड़बड़ी पकडऩे वाले आइएएस मनीष रस्तोगी से मैप-आइटी विभाग छीनने पर भी अजय सिंह ने सवाल उठाये हैं|

पहले आईएएस मनीष रस्तोगी को अवकाश पर भेज दिया था| कांग्रेस का आरोप है कि घोटाले को दबाने की कोशिश की जा रही है, साक्ष्य मिटाने का खेल चल रहा है| मनीष रस्तोगी ने इस गड़बड़ी को पकड़ा था और  पीएचई के पीएस अग्रवाल को पत्र लिखकर तत्काल तीनों टेंडर निरस्त करने को कहा। सरकार ने शुक्रवार को आईएएस अधिकारियों को तबादले किये हैं, जिसमे  आइएएस मनीष रस्तोगी से मैप-आइटी विभाग छीन लिया है। इससे पहले उन्हें अवकाश पर भेज दिया था। वे सिर्फ राजस्व प्रमुख सचिव और प्रशासन अकादमी संचालक रहेंगे। रस्तोगी की जगह लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव प्रमोद अग्रवाल को मैप-आईटी का जिम्मा सौंपा है। 

विधानसभा सत्र को लेकर नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने कहा 20 जून को कांग्रेस अविश्वास प्रस्ताव नोटिस देगी| उनका कहना है कि हमने सत्र अवधी बढ़ाने की मांग की है लेकिन अब तक हमारी मांग नहीं मानी गई| बता दें कि विधानसभा का मानसून सत्र 25 जून से शुरू हो रहा है, यह सत्र सिर्फ पांच दिन यानी 29 जून तक चलेगा। इस दौरान सरकार चालू वित्तीय वर्ष का पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। सत्र की अवधि का नेता प्रतिपक्ष अजय सिंह ने बेहद कम बताया है।  

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button