आजाद नगर के नए टीआइ इंद्रेश त्रिपाठी को बनाया

 इंदौर
आजाद नगर टीआइ मनीष डाबर को मंगलवार रात लाइन अटैच करने के बाद बुधवार को इंद्रेश त्रिपाठी को टीआइ बनाया है। त्रिपाठी शाम को सुबह ही आदेश मिल गया था। मंगलवार को डाबर पर थाने में बंद आरोपित मूसाखेड़ी निवासी रामराज सिंह चौहान को थाने में बेरहमी से पीटने, नाखून उखाड़ने और एक लाख रुपये वसूल करने के आरोप में एसपी ने हटाया है।

मामले की जांच सीएसपी नंदनी शर्मा को सौंपी है। आरोप के तुरंत बाद एसपी आशुतोष बागरी ने मनीष डाबर को लाइन अटैच कर दिया। थाने के लगे सीसीटीवी कैमरे के फुटेज भी निकलवाए हैं। वहीं सीएसपी ने थाने में बुलाकर देर रात तक आरोपित के स्वजन से भी पूछताछ की। वहीं मामले में मनीष डाबर से भी पूछताछ चलती रही।

गौरतलब है कि आरोपित की पत्नी ज्योति ने मंगलवार को वरिष्ठ अधिकारियों को शिकायत की थी कि नौ मई को उसके पति रामराज को अक्कू नामक व्यक्ति को मारपीट के मामले में रात करीब 11 बजे गिरफ्तार किया था। गिरफ्तार करने के बाद उसे इतना पीटा कि वह डर के कारण रात में ही हथकड़ी सहित भाग गया।

Back to top button