पाकिस्तान में चुनाव नजदीक, अंतरराष्ट्रीय सीमा पर फायरिंग 400% बढ़ी

नई दिल्ली
पाकिस्तान में चुनाव नजदीक हैं और वहां सेना इस समय किसी लीडरशिप के प्रति जवाबदेह नहीं है। ऐसे में पाकिस्तान की ओर से सीमा पर गोलाबारी की घटनाएं तेजी से बढ़ी हैं। पाकिस्तान ने इस साल अब तक जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा (IB) पर 480 से ज्यादा बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया है। पिछले साल 111 संघर्षविराम उल्लंघन की तुलना में यह 400 फीसदी से भी ज्यादा है। इस दौरान पाकिस्तान की फौज ने न सिर्फ भारतीय चौकियों और गांवों को निशाना बनाया बल्कि पाक स्नाइपरों ने भारतीय जवानों पर भी फायरिंग की।

BSF अधिकारियों का कहना है कि पाक बलों ने इस साल हर रोज कम से कम तीन बार सीजफायर का उल्लंघन किया है। भारतीय जवानों की ओर से पाक की इस नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब दिया जा रहा है। आपको बता दें कि पाकिस्तान की ओर से यह उकसावे वाली कार्रवाई ऐसे समय में की जा रही है जब 2003 के सीजफायर पैक्ट को पूरी तरह से लागू करने को लेकर 29 मई को पाकिस्तान और भारत के DGMOs की बैठक में दोनों पक्ष सहमत हो गए थे।

अधिकारियों ने कहा कि इस्लामाबाद में इस समय सरकार की गैरमौजूदगी पाक फौज की इस हरकत की बड़ी वजह है। एक अधिकारी ने कहा, 'अंतरराष्ट्रीय सीमा और नियंत्रण रेखा पर सीमा पार से फायरिंग बढ़ी है क्योंकि पाक रेंजर्स और वहां की फौज किसी भी नेतृत्व के लिए जवाबदेह नहीं है। ऐसे में स्थानीय कमांडरों ने इस मैटर को अपने हाथों में ले रखा है।'

उधर, खुफिया एजेंसियों ने आगाह किया है कि संघर्षविराम उल्लंघन की घटनाएं 25 जुलाई को होनेवाले पाकिस्तान के आम चुनाव तक जारी रहेंगी। सूत्रों ने बताया कि पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी ISI क्षेत्र में सक्रिय हो गई है और वह बीएसएफ जवानों को निशाना बनाने के लिए आतंकियों का सहारा ले रही है, जिन्हें पाकिस्तान रेंजर्स का भी सहयोग मिलता रहा है।

बीएसएफ चीफ के. के. शर्मा ने भारत की ओर से मुंहतोड़ जवाब देने की बात कही है। ऐसे में पिछले दो वर्षों में एक दर्जन बार पाकिस्तान को संघर्षविराम के लिए मजबूर होना पड़ा। हालांकि अधिकारियों का कहना है कि पाकिस्तान की फोर्सेज अपनी बातों पर कायम नहीं रहती और दोनों पक्षों की फ्लैग मीटिंग के कुछ घंटे बाद ही फायरिंग शुरू कर दी जाती है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button