नहीं हुई अफसरों से बैठक, सीएम केजरीवाल का स्वास्थ्य गड़बड़

नई दिल्ली 
एलजी हाउस में 9 दिन तक धरना देने वाले सीएम अरविंद केजरीवाल ने बुधवार को अपनी सभी मीटिंग कैंसल कर दी हैं। बताया जा रहा है कि स्वास्थ्य ठीक नहीं होने की वजह से उन्होंने यह फैसला लिया है। सूत्रों का कहना है कि एलजी हाउस में धरने के दौरान केजरीवाल न तो समय पर खा रहे थे और न ही समय पर सो रहे थे, जिस वजह से उनका ब्लड शुगर काफी बढ़ गया है। वहीं चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश पर हुए हमले को लेकर आईएएस अधिकारियों का मौन व्रत आज भी जारी रहेगा।  
 

दिल्ली सरकार के आला अफसरों की मुख्यमंत्री के साथ होने वाली बैठक बुधवार को भी नहीं हुई। मुख्यमंत्री द्वारा राजनिवास में दिए गए लंबे धरने के चलते उनका ब्लड शुगर बढ़ गया है, इसलिए आज होने वाली सारी बैठकें रद्द कर दी गई हैं। इस बात की संभावना है कि शायद इस बैठक को डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया लें, लेकिन अधिकारिक तौर पर इसकी भी पुष्टि नहीं हो पाई। 

सीएम व मंत्रियों के कल खत्म हुए धरने के बाद सीएम व उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की ओर से दावा किया गया था कि अब उन्होंने बैठकें शुरू कर दी हैं और बैठकों में अफसरों ने आना शुरू कर दिया है। लेकिन सुबह अफसरों से हुई बातचीत में उनका कहना था कि सीएम व मंत्री बैठकें कर कहां रहे हैं। सीएम ने तो अभी तक कोई बैठक नहीं की है। डिप्टी सीएम ने कुछ बैठकें की हैं और वहां जरूरत के हिसाब से अधिकारी पहुंच रहे हैं, लेकिन बाकी मंत्रियों ने तो कल ही बैठक शुरू की है। उनका कहना है कि जो काम वे हमेशा से कर रहे थे, उसमें कोई बदलाव नहीं आया है। इस मसले पर सरकार जो भी कहे, हम उस पर कोई टिप्पणी नहीं कर सकते। 

कथित मारपीट के बाद से चल रहा है मौन व्रत 
सीएम आवास में 19 फरवरी को चीफ सेक्रेटरी अंशु प्रकाश पर हुए हमले के विरोध में पूरी दिल्ली सरकार के अफसरों व कर्मचारियों का मौन व्रत जारी है। यह मौन व्रत दिल्ली सचिवालय से लेकर डीसी ऑफिस व सरकार अन्य सभी कार्यालयों में किया जाता है। सरकारी काम में कोई बाधा न हो, इसके लिए सरकारी अधिकारी चीफ सेक्रेटरी पर हुए कथित हमले के खिलाफ लंच के वक्त मौन व्रत रख रहे हैं। इस व्रत को अभी रोका नहीं गया है। इस मसले पर आईएएस अधिकारी जॉइंट फोरम की पदाधिकारी मनीषा सक्सेना का कहना है कि यह मौन व्रत आज भी जारी रहेगा। इस मसले को लेकरी आज फोरम की बैठक होगी, जिसमें निर्णय लिया जाएगा कि व्रत को जारी रखा जाए या अब उसे स्थगित किया जाए। 

मिश्रा ने पूछा, मीटिंग क्यों नहीं बुला रहे? 
इस बीच आप के बागी विधायक कपिल मिश्रा ने भी सीएम से सवाल किया है कि वह आईएएस अफसरों के साथ बैठक क्यों नहीं बुला रहे है। कपिल के अनुसार उपराज्यपाल ने उन्हें तुरंत मीटिंग के लिए कहा था तो अफसरों ने भी लिखित में कहा था कि उन्हें भी सीएम के बुलावे का इंतजार है। कपिल ने पूछा है कि आखिर वे कौन से कारण हैं जो सीएम को मीटिंग के लिए रोक रहे हैं। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button