गुजरात: थाने की दीवार पर बनी पेंटिंग देती है कैदियों को अपराध का रास्ता छोड़ने की प्रेरणा

अहमदाबाद 
गुजरात में पुलिस विभाग के एक एएसपी की पहल से एक थाने की तस्वीर बदलती दिखने लगी है। अब तक जिस पुलिस स्टेशन की दीवारों पर पान की पीक और गंदगी नजर आती थी, वहां अब समाजिक बदलाव से जुड़े तमाम संदेश दिख रहे हैं। गुजरात के इस खास पुलिस स्टेशन में स्थानीय लोगों की मदद से अब एएसपी ने दीवारों का इस्तेमाल सामाजिक जागरुकता के लिए करना शुरू कर दिया है।  

दीवारों पर बनी पेंटिंग्स के माध्यम से आम लोगों के बीच विश्वास पैदा करने का यह प्रयास यहां के हिम्मतनगर पुलिस स्टेशन से शुरू किया गया है। इस पहल की शुरुआत हिम्मतनगर पुलिस स्टेशन के इंचार्ज और आईपीएस अधिकारी प्रेमसुख डेलु द्वारा की गई है। प्रेमसुख डेलु यहां तीन महीने की प्रोबेशन के लिए तैनात किए गए हैं। अपनी तैनाती के बाद प्रेमसुख डेलु ने हिम्मतनगर ग्रामीण थाने की दीवार और यहां मौजूद लॉक-अप में स्थानीय शिक्षकों की मदद से कई चित्र बनवाए। 

सामाजिक जागरुकता के संदेश से सजी दीवारें 
इस चित्रों में अपराधियों को क्राइम छोड़ने और परिवार का साथ देने, पर्यावरण का संरक्षण करने और नारी अपराध को रोकने जैसे कई सकारात्मक संदेश लिखे गए हैं। इस बारे में एएसपी ने कहा कि थाने की दीवारों पर ऐसे संदेश लिखकर आम लोगों के बीच पुलिस की एक अच्छी छवि बनाने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इन चित्रों के माध्यम से लोगों के बीच पुलिस का विश्वास कायम करने की भी कोशिश है, जिससे कि वह थाने में आकर बिना किसी झिझक के अपनी परेशानी यहां मौजूद अधिकारियों से कर सकें। 

एएसपी की पहल को लोगों ने सराहा 
एएसपी ने यह भी बताया कि इन चित्रों को बनाने में स्थानीय शिक्षकों की मदद ली गई है, जिससे कि लोगों के मन में यह विश्वास कायम किया जा सके कि पुलिस उनके लिए हैं। वहीं दूसरी ओर स्थानीय लोग भी एएसपी की इस पहल की सराहना कर रहे हैं। लोगों का कहना है कि इस तरह की चीजों से ना सिर्फ थानों की छवि में सुधार होता है, बल्कि यहां किसी अपराध के कारण आने वाले कैदियों को भी गलत रास्ता छोड़ने की प्रेरणा मिलती है। वहीं अब हिम्मतनगर पुलिस स्टेशन की तरह कुछ अन्य स्थानों पर भी पुलिस ने थानों में ऐसे चित्रों को बनाने का काम शुरू कराया है। 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button