मुकेश अंबानी की रिलायंस ने UAE में बनाई नई कंपनी 

नई दिल्ली 
मुकेश अंबानी की रिलायंस इंडस्ट्रीज ने संयुक्त अरब अमीरात (यूएई) के अबूधाबी में एक नयी सब्सिडरी कंपनी का गठन किया है। इस नई कंपनी का नाम रिलायंस इंटरनेशनल लिमिटेड है।

क्या है मकसद: शेयर बाजार को दी जानकारी में रिलायंस इंडस्ट्रीज ने बताया कि कंपनी ने रिलायंस इंटरनेशनल लिमिटेड के एक रुपये (प्रति) के 10 लाख इक्विटी शेयरों में 10 लाख डॉलर का नकद निवेश किया है। कंपनी ने बताया कि रिलायंस इंटरनेशनल लिमिटेड का गठन कच्चे तेल, पेट्रोलियम उत्पाद, पेट्रोरसायन और कृषि जिंस गतिविधियों के लिए किया गया है। रिलायंस इंटरनेशनल लिमिटेड ने अभी अपना कारोबारी परिचालन शुरू नहीं किया है।

बयान में कहा गया है कि रिलायंस इंटरनेशनल में निवेश संबद्ध पक्ष लेनदेन के तहत नहीं आता है और प्रवर्तक/प्रवर्तक समूह/समूह की कंपनियों का उसमें कोई हिस्सा नहीं है। आपको बता दें कि रिलायंस इंडस्ट्रीज, गुजरात के जामनगर में दुनिया के सबसे बड़े तेल रिफाइनिंग परिसर का परिचालन करती है। देश में कंपनी की कई पेट्रोरसायन इकाइयां हैं।

Back to top button