सेवानिवृत्त सीईओ के बैंक लाकर में मिला 414 ग्राम सोना

जबलपुर
करोड़ों की चल व अचल संपत्ति के आसामी सेवानिवृत्त सीईओ नागेंद्र यादव के बैंक लाकर में 414 ग्राम वजनी सोने के जेवर मिले। ईओडब्ल्यू अधिकारियों ने जेवर जब्त कर लिए हैं। जब्त जेवरों की कीमत लाखों रुपये आंकी गई है। सोमवार को ईओडब्ल्यू के अधिकारी मंडला पहुंचे। जहां दो बैंकों में तीन लाकर खोले गए।

दो लाकर में कोई कीमती सामान नहीं मिला परंतु एक लाकर में 414 ग्राम के सोने के जेवर मिले। नागेंद्र से ईओडब्ल्यू अब तक एक किलो 14 ग्राम सोना व दो किलो चांदी के जेवर जब्त कर चुकी है। उक्त कार्रवाई के बाद ईओडब्ल्यू की टीम भोपाल जाने की तैयारी में है। जहां कटारा हिल्स स्थित उसके मकान की जांच की जाएगी। पूना में भी उसकी अचल संपत्ति का पता लगाया जा रहा है। उसकी 50 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमती चल अचल संपत्ति का पता लगाया जा चुका है। ईओडब्ल्यू डीएसपी प्रदीप जैन, डीएसपी मंजीत सिंह के नेतृत्व में नागेंद्र के खिलाफ कार्रवाई जारी है।

Back to top button