अगर आप आईफोन यूजर है तो ये सेटिंग करदे इनेबल कोई आपकी चैट में झांक भी नहीं पाएगा अगर आप आईफोन यूजर है तो ये सेटिंग करदे इनेबल कोई आपकी चैट में झांक भी नहीं पाएगा

आज के समय में WhatsApp हमारी लाइफ का अहम हिस्सा बन चुका है। ऑफिस वर्क से लेकर फैमिली, मनोरंजन, इंटरेस्ट और भी कई सारे रोजमर्रा की चीजों के लिए व्हाट्सएप की आवश्यकता लोगों के बीच बढ़ी है।

ऐसे में ये कहने की जरूरत नहीं है कि ज्यादातर लोगों की व्हाट्सएप कन्वर्सेशन में ऐसी कई चीजें होती हैं, जिन्हें वे कभी नहीं देखना चाहेंगे। ये प्राइवेट इमेजेज, फाइनेंशियल जानकारी, यूजर्स नेम और पासवर्ड, या कुछ और चीजें हो सकती हैं।

वहीं, दूसरी ओर कई बार आप भूल से अपने फोन को फ्रेंड, फैमिली या फिर कभी-कभी सहकर्मियों के डेस्क पर या घर या फिर पब्लिक एरिया में छोड़ देते हैं। ज्यादातर समय में ऐसा करने से आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचता है। लेकिन दूसरी ओर कई बार ऐसा भी होता है कि कुछ लोग आपके फोन को भी उठा सकते हैं और आपके व्हाट्सएप या अन्य जानकारी के माध्यम से स्वाइप भी कर सकते हैं।

अधिकांश लोगों के पास कोई सिक्योरिटी फीचर टर्न ऑन नहीं होता है, जिसकी मदद से आप सभी को अपने प्राइवेट स्पेस से दूर रख सकें। साथ ही, यदि आप अपना फ़ोन बार-बार शेयर करते हैं, तो संभव है कि हर कोई उस 'पैटर्न' को सीख ले, जो उसे अनलॉक करता है। हालाँकि, आपके Apple iPhone की कंटेंट को बुरी नज़रों से सुरक्षित रखने के दो तरीके हैं।

यदि आप इन फीचर्स को सक्षम/एनेबल करते हैं, तो आप अपने व्हाट्सएप को इस तरह से लॉक कर सकते हैं कि कोई और इसे नहीं खोल सकता, भले ही आप किसी और को अपना आईफोन पकड़ा भी दें, तब भी टेंशन लेने की जरूरत नहीं होगी। टच आईडी और फेस आईडी दो सेरेंडरी सिक्योरिटी फीचर्स हैं, जिनका उपयोग आप अपने व्हाट्सएप को लॉक करने के लिए कर सकते हैं।

व्हाट्सएप के मुताबिक, "व्हाट्सएप को अनलॉक करने के लिए आपको टच आईडी या फेस आईडी का इस्तेमाल करना होगा। अगर व्हाट्सएप लॉक है, तो भी आप नोटिफिकेशन और आंसर कॉल के जरिए मैसेज का जवाब दे सकते हैं।" व्हाट्सएप का कहना है कि व्हाट्सएप के लिए टच आईडी या फेस आईडी का उपयोग करने के लिए आपको सबसे पहले इसे आईफोन सेटिंग्स में सक्षम/इनेबल करना होगा।

अपने iPhone पर टच आईडी या फेस आईडी कैसे इनेबल करें:

1- सबसे पहले व्हाट्सएप के सेटिंग पेज पर जाएं।

2. अकाउंट पर टैप करें > फिर प्राइवेसी पर जाएं > इसके बाद स्क्रीन लॉक करें।

3. टच आईडी की आवश्यकता है या फेस आईडी की आवश्यकता है…इसे इनेबल करें।

4. टच आईडी या फेस आईडी की आवश्यकता से पहले चुनें कि व्हाट्सएप कितने समय तक स्टैंडबाय मोड में हो सकता है।

अपने iPhone पर टच आईडी या फेस आईडी को कैसे डिसेबल करें:

1. इसके लिए सबसे पहले व्हाट्सएप सेटिंग पेज पर जाएं।

2. अकाउंट टैप करें > प्राइवेसी पर जाएं > स्क्रीन लॉक टैप करें।

3. टच आईडी की आवश्यकता है या फेस आईडी की आवश्यकता को बंद किया जा सकता है।
वैसे आपको बता दें कि अगर टच आईडी या फेस आईडी काम नहीं करती है, तो आप व्हाट्सएप को ओपन करने के लिए अपने आईफोन पासकोड का उपयोग कर सकते हैं।

Back to top button