मणिशंकर अय्यर बोले – ‘2014 के बाद से अमेरिका का गुलाम बन गया है भारत’

नई दिल्ली
कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब को लेकर मचे विवाद के बीच अब पार्टी के दिग्गज नेता मणिशंकर अय्यर ने केंद्र की नरेंद्र मोदी सरकार पर तीखा हमला बोला है। मणिशंकर अय्यर ने कहा है कि 2014 के बाद से भारत अमेरिका का गुलाम बन गया है। अपने बयान में मणिशंकर अय्यर ने कहा, 'पिछले सात सालों के दौरान हमने देखा है कि गुटनिरपेक्षता और शांति की कोई बात नहीं हो रही है। हम ऐसा व्यवहार कर रहे हैं, जैसे कि हम अमेरिकियों के गुलाम हैं और चीन से अपनी सुरक्षा की भीख मांग रहे हैं।'
 

मणिशंकर अय्यर ने मंगलवार को आयोजित भारत-रूस फ्रेंडशिप सोसाइटी के एक कार्यक्रम में यह बयान दिया। अय्यर ने कहा, '2014 के बाद से रूस के साथ हमारे रिश्तों को एक बड़ा झटका लगा है। आज देश में जो सरकार है और वो जो भी नीतिगत फैसले ले रही है, कांग्रेस पार्टी उन फैसलों के पक्ष में नहीं है। मैं केंद्र सरकार से अपील करता हूं कि रूस के साथ हमारे देश के संबंधों को सुधारा जाए।'

'रूस का एक नाम बन गईं थी इंदिरा'
अपने बयान में मणिशंकर अय्यर ने आगे कहा, 'इंदिरा गांधी जब देश की प्रधानमंत्री थीं, तो रूस भारत का सबसे करीबी सहयोगी था। यहां तक कि इंदिरा गाधी रूस का एक नाम बन गईं थी। रूस में और खासकर उज्बेकिस्तान में कई माता-पिता ने अपनी लड़कियों के नाम इंदिरा गांधी के नाम पर रखे।' इस दौरान मणिशंकर अय्यर ने लद्दाख में चीन के साथ चल रहे तनाव को लेकर भी मोदी सरकार को निशाने पर लिया।

मनीष तिवारी की किताब पर भी मचा बवाल
आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार को कांग्रेस नेता मनीष तिवारी की किताब को लेकर भी हंगामा मचा, जिसमें पाकिस्तान को लेकर उस समय की मनमोहन सिंह सरकार पर निशाना साधा गया है। मनीष तिवारी ने अपनी किताब में लिखा है कि मुंबई में हुई आतंकवादी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान को लेकर नरम रुख अपनाया, जिससे हमारे देश की कमजोरी झलकी। मनीष तिवारी की इस किताब को लेकर भाजपा ने भी कांग्रेस पर जमकर हमला बोला।

Back to top button