आपकी प्रतिभा आप सभी को बनाती हैं विशेष-पटेल

रायगढ़
आजादी का अमृत महोत्सव के तहत अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांगजन दिवस के अवसर पर समाज कल्याण विभाग द्वारा दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित करने हेतु दो दिवसीय जागरूकता शिविर सह खेलकूद-सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन मिनी स्टेडियम में किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उच्च शिक्षामंत्री उमेश पटेल ने मां सरस्वती एवं महात्मा गांधी के छायाचित्र पर दीप प्रज्जवलन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए उच्च शिक्षामंत्री पटेल ने कहा कि दिव्यांगजनों को प्रोत्साहित करने के लिए शासन अलग-अलग योजना चला रही है, ताकि वे भी आगे बढ़ सकें। उच्च शिक्षामंत्री पटेल ने कहा कि अगर किसी भी व्यक्ति में सच्ची लगन हो तो उसके लिए कोई भी परेशानी अड़चन नहीं आ सकती। अपनी कमी को कमजोरी न समझे बल्कि अपने पीछे छिपे गुणों को उभारे और जज्बा बनाये रखे, सफलता अवश्य मिलेगी। आप सभी एक दिन जरूर ऊंचाईयों तक आगे बढ़ पायेंगे और आगे चलकर देश-दुनिया में अपना नाम रोशन कर सकेंगे। उन्होंने दिव्यांग विभू अग्रवाल के नृत्य को देखकर काफी प्रसन्न हुए और उनके जज्बे को सलाम किया।  

इस मौके पर उच्च शिक्षामंत्री पटेल ने 5 दिव्यांग वरिष्ठ पेंशनरों को शाल एवं श्रीफल देकर सम्मानित किया। 5 दिव्यांग दंपत्तियों को विवाह प्रोत्साहन राशि 50-50 हजार रुपये एवं खेलकूद तथा सांस्कृतिक कार्यक्रम में आए प्रथम, द्वितीय खिलाडिय़ों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया।

विधायक प्रकाश नायक ने कहा कि अपने लक्ष्य को पाने के लिए व्यक्ति को हिम्मत और सच्चे इरादे की जरूरत होती है। समय कितना भी कठिन क्यों न हो आपकी मेहनत आपको सफलता की राह पर ले ही जाती है। कोई भी काम मुश्किल नहीं होता बस उसे करने के लिए आपको पूरी ईमानदारी से मेहनत करने की जरूरत होती है। शासन द्वारा दिव्यांगजन समान अवसर पर, समान भागीदारी की भावना के अनुरूप दिव्यांगजनों के प्रति सकारात्मक वातावरण निर्मित किए जाने हेतु प्रतिवर्ष की भांति इस वर्ष भी 3 दिसम्बर को अंतर्राष्ट्रीय दिवस का आयोजन किया गया।

खेलकूद एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम में प्रथम एवं द्वितीय आए खिलाडिय़ों के नाम
ट्राय सायकल में उम्मीद रायगढ़ के संजु-प्रथम एवं ओमप्रकाश मिरी-द्वितीय स्थान पर रहे। इसी तरह 15 वर्ष उम्र आयु में 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में महेश साहू-प्रथम एवं अनिश सारथी-द्वितीय, 6 से 15 वर्ष आयु में 50 बालिका वर्ग में पायल पटेल-प्रथम एवं अंशु साव-द्वितीय, 6 से 10 वर्ष आयु वर्ग के दौड़ में रूद्र-प्रथम एवं अर्पित लकड़ा-द्वितीय, 10 से 15 वर्ष आयु वर्ग  के दौड़ में पुरूषोत्तम-प्रथम एवं सनाऊ द्वितीय, कुर्सी दौड़ बालिक वर्ग में अंशु साव-प्रथम एवं याचना चौहान-द्वितीय, कुर्सी दौड़ बालक वर्ग में आर्यन चौहान-प्रथम एवं साहिल-द्वितीय, 6 से 15 वर्ष 50 मीटर दौड़ बालक वर्ग में शनिओम-प्रथम एवं सोमनाथ-द्वितीय एवं बालिका वर्ग में संध्या राठिया-प्रथम एवं सति चौहान-द्वितीय, गोला फेक बालक वर्ग में सूरज-प्रथम, हनुमान-द्वितीय, ऊंची कूद बालक वर्ग में ओमप्रकाश-प्रथम, संजु राठिया-द्वितीय, लम्बी कूद बालक वर्ग में संजू राठिया-प्रथम, ओमप्रकाश-द्वितीय, 15 वर्ष से ऊपर दौड़ 50 मीटर में ओमप्रकाश-गिरी-प्रथम, संजु राठिया-द्वितीय, मटका फोड़ बालक वर्ग में शिवा-प्रथम एवं बालिका वर्ग में बिंदिया-प्रथम, समूह नृत्य में प्रांजल ग्रुप-प्रथम (स्वच्छता अभियान), द्वितीय-प्रांजल ग्रुप (अरपा पैरी के धार), एकल नृत्य में गितेश मालाकार-प्रथम एवं विभू अग्रवाल-द्वितीय, एकल गायन में रोहित खर्रा-प्रथम स्थान पर रहे।

Back to top button