राहुल द्रविड़ ‘ICC हॉल ऑफ फेम’ में शामिल, पांचवें भारतीय बने

डब्लिन

क्रिकेट की दुनिया में 'द वॉल' (दीवार) के नाम से मशहूर राहुल द्रविड़ को आईसीसी (अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद) के 'हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया है. 45 साल के द्रविड़ इस प्रतिष्ठित सूची में जगह पाने वाले पांचवें भारतीय हैं. 2018 में ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान रिकी पोंटिंग (1995-2012) के अलावा इंग्लैंड की पूर्व महिला क्रिकेटर क्लेयर टेलर (1998-2011) को भी 'हॉल ऑफ फेम' में जगह मिली है.

भारतीय समयानुसार रविवार देर रात आईसीसी ने डब्लिन (आयरलैंड) में आयोजित समारोह में राहुल द्रविड़ के नाम की घोषणा की. उनसे पहले 2015 में अनिल कुंबले को सम्मान मिला था, जबकि बिशन सिंह बेदी, कपिल देव और सुनील गावस्कर को 2009 में शुरुआती 'आइसीसी क्रिकेट हॉल ऑफ फेम' में शामिल किया गया था.

इंडिया-ए की कोचिंग प्रतिबद्धताओं के चलते राहुल द्रविड़ समारोह में भाग नहीं ले पाए, उन्होंने संक्षिप्त वीडियो संदेश के जरिए इस विशिष्ट सम्मान के लिए आईसीसी के प्रति आभार जताया है.

राहुल द्रविड़ (1996- 2012) ने अपने टेस्ट करियर के दौरान 13,288 रन बनाए और सर्वाधिक रन बनाने वालों की सूची में सचिन तेंदुलकर (15921), रिकी पोंटिंग (13378) और जैक कैलिस (13289) के बाद चौथे नंबर पर हैं. द्रविड़ ने 2000 के दशक में भारत की कई बड़ी टेस्ट विजय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई. यादगार के तौर पर 2003 के एडिलेड टेस्ट में 233 और नाबाद 72 रनों की पारी उनमें से एक है.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button