उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में फटा बादल, सेराघाट हाइड्रोपावर प्लांट को नुकसान

टिहरी 
भारी बारिश के बाद उत्तराखंड के पिथौरागढ़ में बादल फट गया है. इससे सेराघाट हाइड्रोपावर प्लांट को नुकसान पहुंचा है. इस बीच मौसम विभाग ने राज्य के 8 जिलों में अलर्ट जारी कर दिया है.मॉनसून का आगमन लोगों के लिए राहत कम परेशानी का सबब ज्यादा बन गया है.

उत्तराखंड के टिहरी जिले के कई हिस्सों में हुई मूसलाधार बारिश ने लोगों के लिए परेशानी खड़ी कर दी है.भारी बारिश के कारण ऋषिकेश गंगोत्री हाईवे कुंजापुरी मंदिर के पास बंद हो गया है. मौके से मलबा हटाने के लिए कई जेसीबी मशीनों को लगाया गया है.

भारी बारिश के चलते रास्ते को खोलने में काफी परेशानी हो रही है. सडक बंद होने के चलते गाड़यों की लंबी कतार लग गई है. वहीं, उत्तराखंड के चंपावत में शारदा नदी का जल स्तर बढ़ने से बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं. रविवार को नदी के बहाव में आकर एक युवक फंस गया जिसे बाद में रेस्क्यू कर लिया गया.

इधर, भारी बारिश के बीच केदारनाथ यात्रियों में भी कमी आई है. भूस्खलन की वजह से यात्रियों में खौफ का माहौल है. हलांकि, श्रीनगर में शनिवार से बारिश कम हुई है लेकिन बारिश का असर अभी तक दिखाई दे रहा है. नदियों का जलस्तर पहले कम हुआ है लेकिन हालात सामान्य नहीं हुए हैं. चारों तरफ जलभराव का मंजर दिख रहा है. तेज बाढ़ में कई हाउसबोट्स पलट गई हैं.

राज्यपाल एन एन वोहरा ने सूबे में बाढ़ के हालात का जायजा लेने के लिए बाढ़ क्ट्रोल रूम का दौरा किया और अधिकारियों के साथ बैठक की. उधर बारिश रुकने के बाद अमरनाथ यात्रा फिर से शुरू कर दी गई है. खराब मौसम के चलते शनिवार को एहतियातन अमरनाथ यात्रा रोक दी गई थी.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button