कास्टिंग काउच: एक्ट्रेस का खुलासा- अकेले बुलाते थे गेस्ट हाउस

नई दिल्ली

बॉलीवुड हॉलीवुड हो या टॉलीवुड, कास्टिंग काउच का मुद्दा हर इंडस्ट्री में गरमाया हुआ है. इन दिनों #METOO कैंपेन के तहत एक्ट्रेसे इस गंभीर मुद्दे पर बोलने लगी हैं. श्री रेड्डी के बाद इस फेहरिस्त में साउथ फिल्मों की जानी-मानी तेलुगू एक्ट्रेस अमानी का नाम जुड़ गया है. उन्होंने अपने साथ हुए कास्टिंग काउच का खुलासा किया है. एक इंटरव्यू में अमानी ने कहा, ''मैंने अपने करियर के शुरूआती दिनों में कास्टिंग काउच का सामना किया था. तब कई सारी नई प्रोडक्शन कंपनियां थीं. वे मुझे फोन कर गेस्ट हाउस बुलाते थे और मां के बिना आने के लिए कहते थे. हालांकि मैं ऐसे लोगों की गलत नीयत समझ गई थी.''

उन्होंने ये भी कहा, ''कास्टिंग काउच का मुद्दा तमिल इंडस्ट्री में भी होता है लेकिन मैंने कभी बड़े डायरेक्टर और प्रोडक्शन हाउस के साथ कास्टिंग काउच का सामना नहीं किया है. सिर्फ नए प्रोडक्शन हाउसेस ने करियर के शुरूआती दिनों में ऐसा काम करने की कोशिश की.''

 

श्रीरेड्डी ने किया था विरोध-प्रदर्शन

 

बॉलीवुड में कास्ट‍िंग काउच पर लंबे समय से बहस जारी है. कई एक्ट्रेस ने भी इसे स्वीकारा है. साउथ एक्ट्रेस श्रीरेड्डी का कास्टिंग काउच के मुद्दे पर विरोध चर्चा में रहा था. श्री रेड्डी ने सड़क पर उतर कर स्ट्रिप प्रोटेस्ट किया था और महिला सुरक्षा संगठनों से मदद मांगी थी. रेड्डी ने फिल्म चैंबर पर कास्टिंग काउच के मुद्दे पर चुप्पी साधने का आरोप लगाया था.

फिल्म स्टूडियो बन चुके हैं रेड लाइट एरिया

एक्ट्रेस ने कहा था, ''स्टूडियो आमतौर पर कलाकारों का शोषण करने का अड्डा है. ये शोषण करने के लिए सबसे सुरक्ष‍ित स्थान होता है. मुझे ये कहने में कोई हिचक नहीं कि स्टूडिया रेड लाइट एरिया बन चुके हैं, क्योंकि पुलिस यहां चेक‍िंग नहीं करती और सरकार को ये बड़ा मुद्दा नहीं लगता है.''

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button