भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेन रद्द निरस्त

भोपाल
  भोपाल, जबलपुर, कटनी, सतना और सिंगरौली से जाने वाली कई ट्रेनों को निरस्त कर दिया गया है।यह ट्रेनें जनवरी के सप्ताह अंत और फरवरी के पहले सप्ताह में निरस्त रहेंगी। वही आज शुक्रवार 28 जनवरी 2022 को दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस और दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

 

इसके अलावा सिंगरौली स्टेशन पर नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के चलते भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस समेत 6 ट्रेन रद्द निरस्त किया गया है। यह ट्रेनें 7 फरवरी से 15 फरवरी के बीच प्रभावित रहेंगी। रेलवे ने धनबाद रेल मंडल के सिंगरौली, करैला रोड, चुरकी और महदेइया स्टेशनों के बीच पटरी जोड़ने के काम के चलते यह निर्णय लिया है।

वही 20847/20848 दुर्ग – उधमपुर एक्सप्रेस ट्रेन में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच लगेगा ।उधमपुर से यह ट्रेन गुरुवार 27 जनवरी को अतिरिक्त कोच के साथ रवाना हो चुकी है। इसी तरह 22647/22648 कोरबा-कोचुवेली एक्सप्रेस में एक अतिरिक्त स्लीपर कोच की सुविधा दी जाएगी।

रेल यात्रियों ( Indian Railway Passengers) को सलाह दी जाती है कि  घर से निकलने या टिकिट बुक करवाने से पहले आईआरसीटीसी ( Indian Railways IRCTC) की वेबसाइट पर जाकर स्टेटस चेक कर लें।वही रेलवे के अधिकृत रेलवे पूछताछ सेवा NTES/139 से गाड़ी की सही स्थिति की जानकारी ले सकते हैं।
ये ट्रेनें अपने प्रारंभिक स्टेशनों से रहेंगी निरस्त

  •     गाड़ी संख्या 22165 भोपाल-सिंगरौली एक्सप्रेस 12 फरवरी। गाड़ी संख्या 22166 सिंगरौली-भोपाल एक्सप्रेस 15 फरवरी
  •     गाड़ी संख्या 19413 अहमदाबाद-कोलकाता एक्सप्रेस 9 फरवरी। गाड़ी संख्या 19414 कोलकाता-अहमदाबाद एक्सप्रेस 12 फरवरी
  •     गाड़ी संख्या 13025 हावड़ा-भोपाल एक्सप्रेस 7 फरवरी। गाड़ी संख्या 13026 भोपाल-हावड़ा एक्सप्रेस 9 फरवरी तक रद्द रहेगी।
  •     गाड़ी संख्या 18201 दुर्ग-नवतनवा-दुर्ग एक्सप्रेस आज 28 जनवरी और गाड़ी संख्या 18202 नवतनवा से दुर्ग एक्सप्रेस आज 28-30 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के कटनी एवं सतना स्टेशनों से गुजरेगी।
  •     गाड़ी संख्या 18235 भोपाल बिलासपुर एक्सप्रेस 30 जनवरी और ट्रेन संख्या 18236 बिलासपुर भोपाल एक्सप्रेस 31 जनवरी तक निरस्त रहेगी।
  •     गाड़ी संख्या 06623/06624 कटनी-बरगवां-कटनी मेमू ट्रेन :- गाड़ी संख्या 06623 कटनी से बरगवां मेमू ट्रेन 10 फरवरी 2022 तक (15 ट्रिप) और वापसी गाड़ी संख्या 06624 बरगवां से कटनी मेमू ट्रेन (15 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  •     गाड़ी संख्या 22867 दुर्ग-निज़ामुद्दीन-दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस आज 28 जनवरी को, जबकि 22868 निज़ामुद्दीन से दुर्ग सुपरफास्ट हमसफर एक्सप्रेस 29 जनवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के कटनी मुड़वारा, दमोह एवं सागर स्टेशनों से होकर जाती है।
  •     ट्रेन नंबर 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस 31 जनवरी तक ।ट्रेन नंबर 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस 30 जनवरी तक रद्द
  •     गाड़ी संख्या 22167/22168 सिंगरौली-निज़ामुद्दीन-सिंगरौली एक्सप्रेस गाड़ी संख्या 22167 सिंगरौली से निज़ामुद्दीन एक्सप्रेस रविवार 30 जनवरी 2022 से 06 फरवरी 2022 तक (2 ट्रिप) और वापसी में गाड़ी संख्या 22168 निज़ामुद्दीन से सिंगरौली एक्सप्रेस सोमवार 31 जनवरी 2022 से 07 फरवरी 2022 तक (2 ट्रिप) अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी।
  •     गाड़ी संख्या 20471 बीकानेर-पुरी-बीकानेर एक्सप्रेस 30 जनवरी, 20472 पुरी-बीकानेर साप्ताहिक एक्सप्रेस 2 फरवरी को प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। इसका रूट पमरे के सवाईमाधोपुर, कोटा, बारां, गुना, अशोक नगर, मुंगावली, सागर, दमोह एवं कटनी मुड़वारा स्टेशनों तक रहता है।
  •     गाड़ी संख्या 18203 दुर्ग-कानपुर सेंट्रल-दुर्ग एक्सप्रेस 30 जनवरी, 18204 कानपुर सेंट्रल से दुर्ग एक्सप्रेस 31 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के कटनी, मैहर एवं सतना स्टेशनों से होकर जाती है।
  •     22910 पुरी-वलसाड़ साप्ताहिक एक्सप्रेस 30 जनवरी को अपने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त रहेगी। यह गाड़ी पमरे के भोपाल, इटारसी, पिपरिया, जबलपुर एवं कटनी साऊथ स्टेशनों से होकर जाती है।

 

Back to top button