घाट कटिंग के बाद अपने वाहन से पहुंचे विधायक गुलाब कमरों

मनेंद्रगढ़
आजादी के बाद पहली बार घाट कटिंग के उपरांत खुद विधायक गुलाब कमरों गुरुवार को अपने वाहन से पहुंचे पहले तो उन्होंने पैसा देकर घाट कटिंग कराया और घाट कटिंग कराने के बाद वे स्वयं अपने वाहन से उक्त स्थल पर पहुँचे और अन्य सौगातों की झड़ी लगा दी! दूरस्थ वनांचल पहुँच विहीन क्षेत्र बडगांव खुर्द में इनोवा से पहुँचे विधायक गुलाब कमरों 5 लाख रुपये की सीसी सड़क का घोषणा किये। उन्होंने कहा कि समाज के अंतिम छोर तक विकास का लाभ भूपेश सरकार पहुँचा रही है।

सविप्रा उपाध्यक्ष भरतपुर सोनहत विधायक गुलाब कमरो गुरूवार को वनांचल क्षेत्र भरतपुर विकासखंड में अपने 3 दिवसीय कार्यक्रम के तहत् पहले दिन कोटाडोल क्षेत्र पहुंचे। यहां उनके द्वारा 1 करोड़ 54 लाख 54 हजार रूपए के बहुप्रतीक्षित विकास कार्यों का विधिवत पूजा- अर्चना कर भूमि पूजन किया। इस दौरान विधायक ने आमजनों से जनसम्पर्क कर सरकार द्वारा किए जा रहे विकास कार्यों एवं जन कल्याणकारी योजनाओं से अवगत कराते हुए उपलब्धियों की जानकारी दी। पूर्व निर्धारित कार्यक्रमानुसार विधायक गुलाब कमरो ने ग्राम पंचायत बडगांव खुर्द में 19 लाख 64 हजार की लगात से प्राथमिक शाला के पास आरसीसी पुलिया निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इसी क्रम में इसी पंचायत में 19 लाख की लागत से स्वास्थ्य केंद्र के पास आरसीसी पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत नागोई और मसर्रा में में 20-20 लाख की लागत से दोनों पंचायतों में 2-2 नग पुलिया निर्माण, ग्राम पंचायत नेरूवा और रजरावल में 10-10 लाख की लागत से पुलिया निर्माण तथा 5 लाख की लागत से घाट कटिंग कार्य के साथ 50 लाख की लागत से छत्तीसगढ़ व मध्यप्रदेश सीमा क्षेत्र में मुख्यमंत्री सुगम सड़क योजना सड़क निर्माण कार्य का भूमि पूजन किया। इस दौरान भरतपुर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रविप्रताप सिंह, कोटाडोल ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष रामप्रकाश मानिकपुरी, विधायक प्रतिनिधि अंकुर प्रताप सिंह, जनपद सदस्य मंती सिंह, सरपंच फूलकुंवर सहित जनप्रतिनिधि व ग्रामीण जन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।

Back to top button