नीट यूजी काउंसिलिंग में सीटों की अलॉटमेंट लिस्ट जारी,दो सीटों पर पांच अभ्यर्थियों

भोपाल
प्रदेश के निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों की यूजी सीट पर दाखिले के लिए चल रही नीट यूजी काउंसिलिंग में सीटों की अलॉटमेंट लिस्ट जारी कर दी गई। चिकित्सा शिक्षा विभाग द्वारा जारी लिस्ट के मुताबिक प्रदेश के 23 निजी और सरकारी मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस के लिए 3076 सीटें आवंटित की गईं। वहीं 14 डेंटल कॉलेजों में 885 सीटें आवंटित हुईं। मप्र के कुल 24 मेडिकल कॉलेजों में एमबीबीएस कोर्स की 3655 सीटें हैं। हालांकि काउंसिलिंग के जरिए छात्रों को सिर्फ 2933 सीटों पर ही प्रवेश मिलेगा। बाकी सीटें अलग अलग कोटे के तहत आरक्षित की गई हैं। इसमें से 14 सरकारी कॉलेज में सीटों की संख्या 1577 है और निजी कॉलेजों में सीट की संख्या 1355 है। भोपाल के जीएमसी की सबसे ज्यादा 198 सीटें आवंटित की गई हैं।

40 फीसदी सामान्य श्रेणी बाकी पर आरक्षण

आवंटित सीटों पर आरक्षण नियमों के चलते 3655 सीटों में से 40 फसदी सीटें (1275) सामान्य श्रेणी के लिए आरक्षित हैं। इनमें सरकारी कॉलेजों में 631 और निजी मेडिकल कॉलेजों 644 सीट हैं। शेष 60 फ ीसदी सीटों रिजर्व कैटेगिरी में रखा जाता है। हालांकि रिजर्व कैटेगरी में छात्र न मिलने पर सीट रिवर्ट होते हुए काउंसिलिंग के अंतिम चरण में सामान्य श्रेणी के खाते में जोड़ दी जाती है।
सरकारी कॉलेज में सीटों की संख्या

कॉलेज का नाम – कुल सीटें – अलॉटमेंट
जीएमसी भोपाल- 250 – 198

एमजीएम इंदौर- 250 – 176
गजराराजा, ग्वालियर- 200 – 162

एनएससीबी, जबलपुर- 180 – 143
मेडिकल कॉलेज रतलाम- 180 – 147

 

Back to top button