भारतीय बाजार में 15,000 से कम में 64MP कैमरा वाले बेस्ट स्मार्टफोन्स

नई दिल्ली
भारतीय इलेक्ट्रॉनिक बाजार में इस समय कॉम्पिटिशन इतना बढ़ गया है कि अब लगभग हर एक स्मार्टफोन मेकर कंपनी अपने स्मार्टफोन में बड़ी बैटरी से लेकर बेहतर कैमरा सेटअप तक ऑफर कर रही है। खास बात यह है कि इन डिवाइसेज की कीमत बहुत कम है। अगर आप अपने लिए कम बजट में बेहतर स्मार्टफोन की तलाश कर रहे हैं, तो हम आपको यहां कुछ चुनिंदा हैंडसेट के बारे में बताने वाले हैं, जिनमें आपको 64 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा।

Tecno Camon 17
कीमत : 13,999 रुपये

Tecno Camon 17 स्मार्टफोन में 6.8 इंच का एफएचडी प्लस डिस्प्ले है। इसका टच सैंपलिंग रेट 180 हर्ट्ज है। इस स्मार्टफोन में मीडियाटेक Helio G85 गेमिंग प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप, 16 मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा और 5000 एमएएच की बैटरी मिलेगी, जिसे 18 वॉट फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसके साथ ही स्मार्टफोन्स में वाई-फाई, जीपीएस, ब्लूटूथ और यूएसबी टाईप-सी पोर्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।

Moto G40 Fusion
कीमत : 14,499 रुपये

मोटो जी 40 फ्यूजन स्मार्टफोन 4 जीबी रैम, 64 जीबी इंटरनल स्टोरेज और Snapdragon 732G प्रोसेसर से लैस है। इस स्मार्टफोन में 64MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 16 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। इसके अलावा मोटो जी40 फ्यूजन स्मार्टफोन में 6.78 इंच की स्क्रीन और 6000mAh की बैटरी मिलेगी। वहीं, यह फोन स्टॉक एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

SAMSUNG Galaxy M32
कीमत : 14,988 रुपये

सैमसंग गैलेक्सी एम 32 स्मार्टफोन 6.4 इंच के फुल एचडी प्लस डिस्प्ले के साथ आता है। इस स्मार्टफोन में बेहतर परफॉर्मेंस के लिए MediaTek Helio G80 चिपसेट दी गई है। इसके अलावा स्मार्टफोन में 6000 एमएएच की बैटरी के साथ 64 मेगापिक्सल का क्वाड रियर कैमरा सेटअप और 20 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा मिलेगा।

Redmi Note 10S
कीमत : 14,999 रुपये

रेडमी नोट 10एस शानदार स्मार्टफोन है। इस फोन में 6.43 इंच का एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिजॉल्यूशन 1080×2400 पिक्सल है। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 64MP का प्राइमरी सेंसर, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस, 2MP का मैक्रो और पोट्रेट लेंस मौजूद है। जबकि सेल्फी के लिए फोन में 13 मेगापिक्सल का कैमरा मिलेगा। इतना ही नहीं स्मार्टफोन में MediaTek Helio G95 प्रोसेसर और 5000mAh की बैटरी दी गई है।

Back to top button