राज्य सेवा परीक्षा में आयुसीमा अब 45 वर्ष , हाईकोर्ट के आदेश पर नोटिफिकेशन जारी

इंदौर

 मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग इंदौर द्वारा राज्य सेवा और राज्य वन सेवा की प्रारंभिक परीक्षाओं में कुछ संशोधन किया गया है. हाईकोर्ट के आदेश पर ये संशोधन किया गया है. हाईकोर्ट के आदेश पर इस संबंध में नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया गया है. एमपीपीएससी द्वारा परीक्षा के आवेदन की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है. नई तिथियां जारी कर दी गईं हैं।

परीक्षा के संदर्भ में एक याचिका हाईकोर्ट में लगाई गई- मध्य प्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा मध्य प्रदेश शासन के विभिन्न विभागों के प्रशासनिक पदों की पूर्ति हेतु राज्य सेवा परीक्षा- 2021 तथा राज्य बन सेवा परीक्षा- 2021का विज्ञापन जारी किया गया था. राज्य सेवा परीक्षा- 2021 का विज्ञापन क्रमांक 10/2022, दिनांक 22.12.2021 तथा राज्य बन सेवा परीक्षा- 2021" का विज्ञापन क्रमांक 11/2022, दिनांक 22.12.2021 आयोग की वेबसाइट www.mppsc.nic.in पर जारी किया गया है। उक्त परीक्षा के संदर्भ में एक याचिका हाईकोर्ट में लगाई गई.

हाईकोर्ट में प्रस्तुत याचिका पर कोर्ट के आदेश के परिपालन में एमपीपीएससी ने संशोधन जारी किया. एमपीपीएससी के अनुसार उक्त परीक्षा के संदर्भ में प्रस्तुत याचिका क्रमांक 2108/2022 में माननीय उच्च न्यायालय द्वारा पारित अंतरिम आदेश में दिनांक 08.02.2022 के अनुपालन में अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति तथा अन्य पिछड़ा वर्ग के समान आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के अभ्यर्थियों को अधिकतम आयु सीमा में छूट देय होंगी.

किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु सीमा गणना तिथि 01.01.2022 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी – हालांकि ये भी स्पष्ट किया गया है कि किसी भी स्थिति में अधिकतम आयु सीमा गणना तिथि 01.01.2022 को 45 वर्ष से अधिक नहीं होगी अर्थात जिन अभ्यर्थियों की आयु 45 वर्ष से अधिक है वे आवेदन करने के पात्र नहीं होंगे। उपरोक्तानुसार छूट का लाभ लेने वाले अभ्यर्थियों कि अभ्यर्थिता याचिका क्रमांक 2108/2022 के अंतिम न्यायालयीन निर्णय के अध्यधीन रहेगी।

उक्त अतिरिक्त छूट के परिपेक्ष्य में ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तिथि दिनांक 14.02.2022 से 24.02.2022 को रात्रि 12:00 बजे तक तथा त्रुटि सुधार अवधि दिनांक 16.02.2022 से बढ़ाकर 26.02.2022 रात्रि 12:00 बजे तक की गई है। शेष शर्तें पूर्ववत रहेंगी।

Back to top button